जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
राजकीय इंटर कालेज भंकोली के इकोक्लब छात्रों ने उच्च हिमालयी झील डोडीताल (समुद्र तल से 3050 मीटर पर ऊंचाई पर) इस वर्ष की थीम हमारे ग्रह में निवेश विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें यूकोस्ट के वैज्ञानिक अधिकारी डाॅ. मनमोहन सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान में जलवायु परिवर्तन वैश्विक समाज के समक्ष मौजूद सबसे बड़ी चुनौती है एवं इससे निपटना वर्तमान समय की बड़ी आवश्यकता बन गई है। ग्लोबल वार्मिंग को रोकने का कोई इलाज नहीं है। इसके बारे में सिर्फ जागरूकता फैलाकर ही इससे लड़ा जा सकता है। हमें अपनी पृथ्वी को सही मायनों में ‘ग्रीन’ बनाना होगा व अपने आस-पास के वातावरण को प्रदूषण से जितना मुक्त रखेंगे, इस पृथ्वी को बचाने में उतनी ही बड़ी भूमिका निभाएंगे।वानिकी एवं जीआईएस विशेषज्ञ संतोष रावत ने छात्रों को वनों के पारिस्थितिकीय महत्व पर संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए सामुहिक प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक डा. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने डोडीताल के जैव तथा अजैव घटकों की प्रायोगिक जानकारी छात्रों को प्रदान की। इस अवसर पर स्थानीय व्यक्ति श्वेताम्बर खंडूरी, दिवान सिंह पंवार व छात्रों ने भी विचार व्यक्त किए व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर स्वच्छता ड्राइव में हिस्सा लिया। इको क्लब के छात्रों में सौरभ, रोहित, अमन, आयुष, प्रियांशु, हिमांशु आदि उपस्थित उपस्थित थे।