जयप्रकाश बहुगुणा
पुरोला/उत्तरकाशी
सरकारी सेवा में एक निश्चित उम्र तक कार्य करने के बाद सेवानिवृत्ति के दिन अक्सर अधिकांश कर्मचारियों के द्वारा कॉकटेल पार्टी का आयोजन कर अपने सगे संबंधियों व सहकर्मियों के साथ खुशी मनाई जाती है।तथा पार्टी में शराब, मीट मुर्गा की दावत दी जात है,लेकिन यहाँ एक शिक्षक ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी सेवानिवृति के दिन एक अनूठी परम्परा पेश कर सबके लिए मिसाल बना दी।उत्तरकाशी जनपद के ग्राम-पोरा, पुरोला निवासी लेखक, कवि, प्रधानाध्यापक चन्द्रभूषण बिजल्वाण ने शिक्षा विभाग में अविरल 38 बर्षो की सेवा के बाद मार्च के अंतिम दिन सेवानिवृत्त के दिन अपने द्वारा पढाये गए छात्रों को एकत्रित कर केक काटकर व उनको स्मृति चिन्ह व शॉल भेंटकर अपनी विदाई पार्टी को स्मरणीय बनाया। शिक्षक चन्द्रभूषण बिजल्वाण द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे नये नये नवाचार ,गरीब छात्रो के लिए घर पर नि: शुल्क शिक्षा , अपने विद्यालय के लिए छात्रों को आने जाने के लिए नि :शुल्क आवागमन की व्यवस्था जिससे छात्र संख्या मे निरन्तर वृद्धि से विद्यालय मे शिक्षा का वातावरण सकारात्मक एवं रचनात्मकता के साथ ही मनोहारी दृश्यों वाला विद्यालय तैयार किया गया । जिसके लिए बिजल्वाण को विभिन्न मंचो से सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया । शिक्षा के क्षेत्र मे बिजल्वाण के उत्कृष्ट कार्यो के लिए राज्यपाल द्वारा गवर्नर एवार्ड, उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान, उतराखण्ड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान, उतराखण्ड विकास प्रवर्तक सम्मान, रंवाई महोत्सव मे बर्फिया लाल जुवांठा सम्मान सहित कई सम्मान प्राप्त कर सम्मानित हो चुके है। शिक्षा के प्रति रुचि व अपने छात्रो के लिए हर संभव सुविधा देने के लिए तत्पर रहते हैं । इनके छात्र बाल विज्ञान कांग्रेस मे राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिभाग कर चुके है जो सरकारी शिक्षा व सरकारी विद्यालय के लिए बडी गर्व की बात है । इनके छात्र इंजीनियर ,सेना मे ,कई शिक्षक एल टी व प्रवक्ता पदो पर कार्य कर रहे हें वही सामाजिक क्षेत्र मे हरिमोहन सिह नेगी जो नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर है तो सतेन्द्र राणा भाजपा के जिला अध्यक्ष है ।सेना से सेवानिवृत्त राजेश सेमवाल ने वंदेमातरम फाउण्डेशन के माध्यम से बेरोजगार छात्रो को तैयार कर सेना मे भर्ती के लिए तैयार कर रहे हैं । सेवानिवृत्त पर जहां कर्मचारी पार्टी देते हैं वही चन्द्रभूषण बिजल्वाण ने इस परम्परा को बदलते हुए अपने छात्रो के सफलताओ व उपलब्धियों पर जश्न मनाया उन्हे स्मृति चिन्ह , शाल भेट कर सम्मानित किया। यह एक अनोखी पार्टी थी जिसकी क्षेत्र मे सराहना हो रही है ।चन्द्रभूषण बिजल्वाण के द्वारा पढाये गए सफलतम छात्रो मे विनय खडूडी इंजीनियर हैं,किशोर नौटियाल बी एस एन एल मे इंजीनियर है ,मोहन बिजल्वाण सेना मे सी ओ हैं, निरंजन खडूडी प्रवक्ता है ।प्रवेश नौटियाल, विजय गैरोला ,संतोष यादव ,एल टी मे हैं ।राजेश गोयल सहायक अध्यापक, हरिमोहन सिह नेगी नगर पंचायत अध्यक्ष, सतेन्द्र राणा भाजपा जिलाध्यक्ष है तो वही हरिमोहन नेगी ने प्राइवेट विद्यालय खोल कर सौ से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं और हर बर्ष नवोदय मे इनके छात्रो का चयन होता है । प्रीति वअंजली की टीम बाल विज्ञान कांग्रेस मे नेशनल स्तर तक पहुंची।हिमांशु ,दीया की टीम ने राज्य स्तर तक प्रतिभाग किया ।ऐसे सभी अपने छात्रो के सफलताओ का जश्न केक काटकर मानाया गया और सभी को स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया ।इनके शिष्यो ने अपने गुरू जी के कर्मठता, इमानदारी व शिष्यो के प्रति समर्पित भाव की भूरी भूरी प्रसंशा की ।धन्य हैं ऐसे गुरू जो समाज को नई राह दिखाते हैं।चन्द्रभूषण बिजल्वाण शिक्षक के साथ साथ लेखन में भी रुचि रखते हैं।इनके द्वारा लिखे गए लेख व कविताएँ समय समय पर विभिन पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं।शिक्षक बिजल्वाण की सेवानिवृत्ति की इस उत्कृष्ट पार्टी की समाज में चारों ओर प्रशंसा हो रही हैं।
..