जयप्रकाश बहुगुणा
बडकोट/उत्तरकाशी
पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों को बाल अधिकारों,संरक्षण की जानकारी के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में जिला चाइल्ड लाइन एवं किशोर न्याय बोर्ड की टीम द्वारा आज थाना बड़कोट पर एक कार्यशाला आयोजित कर पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को बाल अधिकारों व संरक्षण की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। कार्यशाला में दीपक उप्पल समन्वयक चाइल्ड लाइन एवं सुरेश पंवार सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड द्वारा उपस्थित अधिकारी,कर्मचारियों को किशोर न्याय अधिनियम, पोक्सो एक्ट, बाल श्रम, बाल विवाह, महिला उत्पीड़न, बाल अधिकारों, बाल देखरेख, संरक्षण व पुनर्वास तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बड़कोट गजेन्द्र बहुगुणा, उपनिरीक्षक, रणवीर सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।