जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
युवा कल्याण एंव प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में आयोजित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का 20 दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र शैली डबराल द्वारा किया गया l इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवाओं को खेल के प्रति समर्पित भाव से व अनुशासित रूप से खेलना चाहिए l उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए अनुशासन व समर्पण की भावना होनी चाहिए।उन्होंने सभी प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को 20 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेहतर रुप से खेलने के लिए शुभकामनाएं दी l साथ ही युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने को कहा l उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली खेल प्रशिक्षण में निश्चित ही विभिन्न आयु वर्ग के बालक – बालिकाएं अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करेगें l ताकि आगामी खेल महाकुम्भ में वे जनपद का नाम राज्य स्तर में रोशन कर सके l
ज्ञातव्य रहे कि प्रशिक्षण कार्यक्रम आज 24 फरवरी से 15 मार्च 2023 तक चलेगा l
खेल महाकुंभ के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का विकास खण्ड एंव जनपद स्तरीय 20 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अण्डर-14, 17,21 बालक – बालिका आयु वर्ग के प्रतिभागियों को बालीबॉल, फुटबाॅल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी आदि खेल विधाओं की विभागीय खेल प्रशिक्षकों द्वारा बारीकियां सिखायी जायेगी l ताकि आगामी खेल प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का बेहतर प्रदर्शन कर सके l
इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रवेश चन्द्र पैन्यूली, वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार, महादेव सिंह गुसाईं, सुनील पंवार खेल प्रशिक्षक राकेश कलूड़ा, सहित अन्य मौजूद रहे l