जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने जिला सभागार में जिला योजना,राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित एवं बाह्य सहायतित के अन्तर्गत संचालित विकासपरक योजनाओं की समीक्षा की।
मुख्य विकास अधिकारी ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए डी श्रेणी में मौजूद पीएमजीएसवाई विभाग एवं पेयजल निगम को निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करते हुए लक्ष्य में सुधार लाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम में ए श्रेणी में 28 विभाग, बी श्रेणी में तीन एवं सी श्रेणी में कोई विभाग नही है। जिला योजना की समीक्षा करते हुए सीडीओ ने पर्यटन विभाग, अर्थ एवं संख्या विभाग,उद्योगऔऱ रेशम को आवंटित धनराशि शीघ्र कार्यदायी संस्थाओं को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। ताकि निर्माण कार्यो में तेजी लायी जा सकें। सीडीओ ने लोक निर्माण विभाग के पांचों डिवीजन को कार्यों में तेजी लाने एवं आवंटित धनराशि को शीघ्र व्यय करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोरा, महाप्रबंधक उद्योग शैली डबराल,जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि विन्जोला, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।