Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड शिक्षा स्वास्थ्य

उत्तरकाशी:स्वच्छ भारत मिशन के द्वितीय चरण में ग्राम प्रधानों व कर्मचारियों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वितीय चरण के अंतर्गत ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों के क्रियान्वयन एवं ओडीएफ प्लान के तहत स्थायीत्व को बनाये रखने हेतु विकास खंड भटवाड़ी की 40 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों तथा ग्राम विकास पंचायत अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की मौजूदगी में विकास भवन सभागार कक्ष में दिया गया ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम पंचायतों से आये ग्राम प्रधानों को गांवों में स्वच्छता बनाये रखने एंव साफ-सफाई पर विशेष रूप से जोर दिया गया है l इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गांवो में स्वच्छता व्यक्तिगत साफ-सफाई और आस-पास के समुदायों के स्वास्थ्य संवर्धन तथा खुशहाल जीवन हेतु वृहद रूप से स्वच्छता अभियान की मुहिम के अभिनव प्रयास किये जायें l उन्होंने ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के स्तर को बनाए रखने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण में ग्राम प्रधानों व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को अवश्य व महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये l प्रशिक्षण में प्रबंधक स्वजल परियोजना प्रताप मटूड़ा द्वारा उपस्थित प्रधानगणों को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गयी l

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी कमल किशोर पन्त, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सीपी सुयाल, प्रबंधक स्वजल प्रताप मटूड़ा, महामंत्री प्रदेश प्रधान संगठन प्रताप रावत, ग्राम विकास अधिकारी संजय रमोला, ग्राम पंचायत अधिकारी जयवीर चौहान सहित विभिन्न ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे l

Related posts

खाद्य एवं आपूर्ति विपणन विभाग के बेस गोदाम विकासनगर का नया खेल,जाम के बाद हड़कम्प,उच्च अधिकारियों को लिखा पत्र, देखें वीडियो व पढ़े खबर……

admin

जौनपुरी लोकनृत्य पर मंत्री व विधायक ने जमकर लगाये ठुमके ,की घोषणा ,नागदेव और गौरजा माता के जागरण में थे पहुँचे हुए….

admin

शराब को अमृत बताना दुर्भाग्यपूर्ण

admin

You cannot copy content of this page