Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
एक्सक्लूसिव खेल देहरादून राज्य उत्तराखंड

जिज्ञासा तोमर व अंकिता शाह क्षेत्र के उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत:-मुन्ना चौहान

 

यमुनोत्री express ब्यूरो
विकासनगर/देहरादून

 

 

मंगलवार को ब्लॉक सभागार विकासनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान के द्वारा उत्तराखंड अंडर-19 टीम की खिलाड़ी अंकिता शाह व जिज्ञासा तोमर को बीसीसीआई द्वारा आयोजित वनडे ट्रॉफी जीत कर विकासनगर पहुंचने पर सम्मानित किया गया। विधायक ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की। विधायक ने इन बालिकाओं की सफलता को क्षेत्र की अन्य बालिका वह बालकों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया और उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि भविष्य में भी पछुआदून के बालक व बालिका राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर क्षेत्र का नाम रोशन करते रहेंगे। अंकिता शाह ने उत्तराखंड की ओर से ओपनर बल्लेबाज के रूप में सभी मैचों में अहम भूमिका निभाई। इसके साथ साथ ही आवश्यकता पड़ने पर उन्होंने कई अहम मैचों में अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से प्रतिद्वंदी टीम के बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा। जिज्ञासा तोमर जो कि एक तेज गति की ओपनर गेंदबाज है ने अपनी गेंदबाजी से इस प्रतियोगिता में अहम भूमिका निभाई। फाइनल मुकाबले में भी जिज्ञासा तोमर ने मुंबई के ओपनर बल्लेबाज को पहले ही ओवर में पवेलियन वापस भेजा और इसके बाद पूरे मैच में मुंबई की टीम संभल नहीं पाई। यह भी बताते चलें की उतराखंड टीम ने बीसीसीआई की वनडे ट्रॉफी लगातार दूसरी बार जीती है और यह एक ऐतिहासिक पल है। हम सभी के लिए गर्व की बात यह है कि इस टीम की ओपनर बल्लेबाज और ओपनर गेंदबाज दोनों ही पछवादून जौनसार बावर क्षेत्र से हैं। दोनों खिलाड़ी बालिकाएं रेनबो चिल्ड्रंस एकेडमी इंटर कॉलेज की छात्राएं रह चुकी हैं और वर्तमान में विद्यालय में ही क्रिकेट का प्रशिक्षण कोच निशांत पवार के सानिध्य में ले रही हैं। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य आरती पवार ने बालिकाओं की इस उपलब्धि को न केवल विद्यालय बल्कि संपूर्ण क्षेत्र की उपलब्धि बताया। कोच निशांत पवार ने बताया कि इन बालिकाओं ने निरंतर परिश्रम किया है, कोविड-19 के समय भी बालिकाओं ने विद्यालय में ही रुक कर पूरे 6 महीने लगातार प्रशिक्षण लिया था। कोविड भी इनके प्रशिक्षण पर कोई प्रभाव नहीं डाल सका था। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख जसविंदर सिंह बिट्टू , डॉ अजय वर्मा , श्रीमती सोनाली वर्मा , आचार्य आशीष शर्मा , आदित्य तोमर , लक्ष्य पवार आदि उपस्थित रहे।

Related posts

खरशाली में 4 मंजिला पौराणिक प्राचीन मंदिर खतरे की जद में ,पढ़े पूरी खबर…..

admin

जानकीचट्टी में उत्तरप्रदेश के एक बुजुर्ग की हाट अटैक से मौत, एक महीने में 19 का आंकड़ा पहुँचा,पढ़े खबर…..

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर समाज में फैली कुरूतियों के खिलाफ लड़ने पर हुई चर्चा।।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page