यमुनोत्री express ब्यूरो
हरिद्वार
पूर्वांचल उत्थान संस्था के संयोजक आशुतोष पांडे ने कहा कि पूर्वांचल उत्थान संस्था एक परिवार है और परिवार के सदस्यों को एकजुट करने का प्रयास जारी है। समस्त पूर्वांचल वासियों को एकजुटता में पिरोकर एक मजबूत संस्था के निर्माण की कवायद जारी है। संस्था की नई कार्यकारिणी के चयन के लिए चुनाव प्रक्रिया जारी है। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ नारायण पंडित एवं सहायक चुनाव अधिकारी शशि भूषण पांडे व संतोष कुमार की निगरानी में चुनावी कार्यवाही संपन्न होने जा रही है। दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह में चुनाव संपन्न कराए जायेंगे। नये पदाधिकारियों के साथ अंग्रेजी नव वर्ष का आगाज होगा।
अध्यक्ष महासचिव सहित अन्य पदो पर योग्य पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए सदस्यों से आवेदन मंगाए जा रहे हैं। सभी सदस्यों की सहमति से चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक पद पर एक से ज्यादा उम्मीदवारों के आवेदन करने पर चुनाव कराया जाएगा। ऐसा भी संभव है कि सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का चयन किया जा सकता है। अंतिम निर्णय मुख्य चुनाव अधिकारी डॉक्टर नारायण पंडित करेंगे। संस्था के सभी अधिकार मुख्य चुनाव अधिकारी के पास सुरक्षित हैं। सीए आशुतोष पांडेय ने बताया कि सदस्यता शुल्क जमा कराने वाले सदस्यों को ही चुनाव में भाग लेने की अनुमति प्रदान की गई है। ऐसे में करीब 50 सदस्यों को ही चुनाव में भाग लेने का मौका मिलेगा। चुनाव संपन्न होने के उपरांत नये पदाधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वे अन्य सदस्यों का शुल्क जमा कराने के साथ नये सदस्यों को भी संस्था से जोड़कर विस्तार करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ नारायण पंडित चुनावी कार्यक्रम जारी करेंगे।