यमुनोत्री express ब्यूरो
हरिद्वार/पुरोला
राज्य सूचना आयुक्त विवेक शर्मा ने हरिद्वार के लोक निर्माण विभाग को कड़ी फटकार लगाई है, केवल यही नहीं बल्कि उन्होंने अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार तोमर तथा तत्कालीन सहायक अभियंता चेतना पुरोहित को भी जुर्माने और कठोर कार्रवाई का नोटिस दिया है,प्राप्त जानकारी के अनुसार अजीतपुर निवासी अरुण कुमार ने अगस्त 2021 में “सूचना के अधिकार’ के तहत दो बिंदुओं पर लोक निर्माण विभाग हरिद्वार से सूचना मांगी थी, जिसमें उन्होंने जनवरी 2014 से अगस्त 2021 तक हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में विधायक निधि से कराए गए सभी कार्यों का लेखा-जोखा मांगा था ।लेकिन साल भर बीत जाने के बाद भी जब विभाग की ओर से इससे संबंधित कोई सूचना नहीं उपलब्ध कराई गई तो अरुण कुमार ने सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया ।
दायर अपील पर सुनवाई करते हुए उत्तराखंड सूचना आयोग ने विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथों ले लिया ।
राज्य सूचना आयुक्त विनोद शर्मा ने आदेश जारी कर कहा कि यह गंभीर लापरवाही है उन्होंने कहा कि विभाग के अपीलीय अधिकारी अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार तोमर ने भी अधिनियम को गंभीरता से नहीं लिया, तथा उन्होंने दायर की गई प्रथम अपील का निस्तारण भी नहीं किया जिस कारण उनके विरुद्ध भी कठोर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति भी की जाएगी साथ ही ₹250 प्रतिदिन की दर से चेतना पुरोहित पर जो वर्तमान में उत्तरकाशी के पुरोला डिवीजन में सहायक अभियंता के पद पर तैनात हैं ,उनको ₹25000 के जुर्माने का नोटिस भी दिया गया है।उसके बाद राज्य सूचना आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी सूरत में 15 दिनों के भीतर आवेदक को अनुरोध पत्र के अनुसार चाही गई सूचनाएं उपलब्ध कराएं।