यमुनोत्री express ब्यूरो
देहरादून
उत्तराखंड खेल विभाग के तत्वावधान में ऋषिकेश में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तरकाशी को पराजित कर पिथौरागढ़ ने सीरीज पर कब्जा किया जबकि उत्त्तरकाशी के खिलाड़ी पलक्ष थपलियाल को पूरी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ दी सीरीज का खिताब मिला। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड से राष्ट्रीय स्तरीय अंडर 17 टीम के लिए अपनी जगह बना ली।विदित रहे कि उत्तराखंड खेल विभाग राज्य में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित करती रहती है। इस को लेकर पूर्णानंद इंटर कालेज मुनिकीरेती ऋषिकेश में राज्यस्तरीय चार दिवसीय अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें राज्य की 14 टीमों ने हिस्सा लिया और फॉइनल में उत्त्तरकाशी और पिथौरागढ़ की टीमें पहुँची जिसमें पिथौरागढ़ ने 7 विकेट से जीत दर्ज कराई जबकि उत्त्तरकाशी के क्रिकेट खिलाड़ी पलक्ष थपलियाल ने पूरे मैच के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द सीरीज को अपने नाम किया। उत्तराखंड खेल विभाग के निदेशक जितेंद सोनकर ने विजेता व उप विजेता टीम को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र वितरित करते हुए राज्य के भीतर बेहतर खेल प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है। उन्होंने बताया कि पांच सालों में खेल के प्रति राज्य के भीतर बेहतर कार्य हुए है।उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी II