Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
एक्सक्लूसिव देहरादून बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

बैठक के बीच आरटीओ सुनील शर्मा पहुँचे दिव्यांग की आपबीती सुनने, लिए निर्णय। पढ़े पूरी खबर…..

सुनील थपलियाल

देहरादून। उत्तरखण्ड परिवहन विभाग के मुख्यालय में दिव्यांग व्यक्ति के गेट पर पहुँचने की सूचना मिलते ही सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा सब काम छोड़ दिव्यांग की समस्या सुनने पहुँच गये।
मालूम हो कि उत्तराखंड परिवहन विभाग में तैनात आरटीओ सुनील शर्मा राज्य के मुख्य शहरो को प्रदूषण मुक्त करने के अभियान को शुरू किए हुए है। 10 वर्ष से पुराने व डीजल से संचालित हो रहे विक्रम व प्रदूषण करने वाले वाहनों के संचालन पर जल्द पाबन्दी लगाई जाएगी। अब शहर में सीएनजी व इलैक्ट्रिक वाहन ही संचालित होंगे। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी 2023 के बाद 10 साल से अधिक समय से संचालित विक्रम वाहन बन्द कर दिए जाएंगे और 31 दिसम्बर 2023 तक अन्य प्रदूषण करने वाले वाहन भी प्रतिबंधित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि पहली प्राथमिकता पूर्व में संचालित विक्रम संचालकों को दी जायेगी। अधिकारियों की बैठक के दौरान एक दिव्यांग व्यक्ति के गेट पर आने की सूचना मिली तो वैसे ही आरटीओ श्री शर्मा जी, ARTO जितेंद चन्द व एआरटीओ आराधना आदि गेट पर पहुँच गये। उन्होंने उक्त दिव्यांग व्यक्ति की सारी बाते सुनी और उनकी समस्या के निस्तारण का भरोषा दिया। आरटीओ श्री शर्मा ने कार्यालय प्रवेश में विकलांगो के लिए रैम्ब बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि विकासनगर रूट के लिए 15 वाहनों के परमिट को लेकर एसडीएम, सीओ और एआरटीओ की सँयुक्त टीम का गठन कर निरीक्षण कर रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लिया जायेगा।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

दुःखद दर्दनाक हादसा,घास काटते हुए पहाड़ी से गिरकर महिला की हुई मौत

admin

वाहन पलटने से माँ भद्रकाली की उत्सव डोली क्षतिग्रस्त ,चोटिल हुए कई लोग,पढ़े खबर

admin

उत्सव ।भाजपाइयों ने मोरी बाजार में निकाली तिरंगा यात्रा विधायक और छात्र छात्राओं ने निकाली रैली… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page