जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
यात्राकाल के दौरान यमुनोत्री धाम की यात्रा पर श्रद्धालुओं को सुविधाएं मुहैया कराने वाले घोड़े – खच्चरों की विभिन्न कारणों से हुई मौत का जिला पंचायत से मुआवजा घोड़ा-खच्चर मालिकों को दिलाने के लिए आज सामाजिक कार्यकर्ता महावीर पंवार उर्फ माही ने उपजिलाधिकारी बड़कोट के माध्यम से जिलाधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन दिया है।
महावीर पंवार द्वारा दिये ज्ञापन में कहा गया है कि चारधाम यात्राकाल में यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सैकड़ो घोड़ा खच्चर मालिक अपने घोड़े खच्चरों को प्रतिवर्ष यमुनोत्री लेकर जाते हैं, जहां जिला पंचायत उत्तरकाशी उनका बीमा सहित पंजीकरण कर सवारी ढोने के एवज में शुल्क वसूलती है।पैदल यात्रा मार्ग पर घोड़े खच्चरों की विभिन्न कारणों से मौत हो जाती है, इस वर्ष यात्राकाल में डेढ़ सौ के करीब पंजीकृत घोड़े खच्चरों की मौत हुई है, लेकिन अभी तक जिला पंचायत उत्तरकाशी द्वारा किसी भी घोड़े खच्चर मालिक को बीमें की धनराशि का भुगतान नहीं किया गया है, अधिकांश लोगों के परिवार का भरण पोषण इन्ही घोड़े खच्चरों की कमाई पर आधारित है जिनके समक्ष घोड़े खच्चर की मौत के कारण अपने परिवार का भरण पोषण करने की विकट समस्या है।महावीर पंवार उर्फ माही ने जिलाधिकारी से अपील की है कि जिला पंचायत से मृत घोड़ा खच्चर के मालिकों को बीमा राशि का भुगतान करने के लिए निर्देशित किया जाय।