यमुनोत्री express ब्यूरो
चकराता/देहरादून
पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से चलाये जा रहे ‘सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम’ के तहत श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में छात्राओं ने जनजागरण अभियान चलाया। शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा.सुमेर चंद के निर्देशन में स्वयंसेवी छात्राओं ने पुराने कपड़ों से बनाये गये आकर्षक थैले-बैग को प्रदर्शित किया। प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण और पशुओं के लिए अत्यंत नुकसानदायक है। सरकार की ओर से भी यह प्रतिबंधित है। कपड़े के थैले सिंगल यूज प्लास्टिक का बेहतर विकल्प है। कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि महिला प्राध्यापिकाओं के सहयोग से पुराने कपड़ों के कैरी बैग बनाकर आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान में व्यापार मंडल चकराता बाजार का भी सहयोग लिया जायेगा।जनजागरण कार्यक्रम में डा.आराधना भंडारी,डा.जयश्री थपलियाल, डा.स्वाति शर्मा व डा.पूजा रावत सहित एनएसएस की स्वयंसेवी छात्राएं मौजूद रहीं।