न्यूज डेस्क यमुनोत्री express
आज सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है, तथा दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।यह सड़क हादसा उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में ईसानगर थाने के अंतर्गत हुआ है।यहाँ खमरिया पुल के पास रूद्र ट्रेवल्स की बस और एक ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई,जिसमें 10 लोगो की मौत 2 दर्जन से ज्यादा घायल हो गए हैं, कुछ लोगों के और मरने की खबर आ रही है।बस धौरहरा से लखीमपुर खीरी आ रही थी।
अधिकांश सवारी धौरहरा की रहने वाले बताये जा रहे है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। ज़िलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य युद्धस्तर पर कराने व घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार देने के निर्देश दिए हैं।