Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
एक्सक्लूसिव टिहरी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

भारी बारिश से तालाबों में आया मलवा, हजारों मछलियों की मौत,सदमें में मत्स्यपालक, सरकार से लगाई गुहार,पढ़े पूरी खबर……

नैनबाग : तहसील क्षेत्रान्तर्गत ग्राम श्रीकोट के तीन तालाब में लगभग हजारों मछलियों की मरने की खबर सुनते ही मत्स्यपालक के होश उड़ गए. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यशपाल बिष्ट ने लॉक डाउन के समय मतस्य पालन का काम शुरू किया था. श्रीकोट में लगभग 2 क्विंटल मछली डाली गई थी, गांव के किसी ने सूचना दी की रात को हुई भारी बारिश से पूरा मलवा तालाबों में आ गया जिससे मछलियों ने दम तोड़ दिया. मत्स्यपालक यशपाल दौड़े-दौड़े पहुंचे तो देखा कि भीड़ लगी हुई है और सारी मछलियां बरसाती मलवे की बजह से दम तोड़ रही है. वहीं, गांव के लोगों का कहना था की रातभर हुई भारी बारिश से नदी नाले उफान पर आ गये और नाले का मलबा पानी तालाबों में आ गया, जिससे सारी मछलियों की मौत हो गई है. फिलहाल इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी गई है.
मौके पर नायब तहसीलदार उपेंद्र राणा पहुंच कर मामले की जांच की। जिन्होंने पाया कि भारी बारिश के मलवे से मछलियों की मौत हुई है । उन्होंने बताया कि उक्त सूचना उच्च अधिकारियों को दी गयी है और रिपोर्ट तहसीलदार के माध्यम से भेज दी जाएगी।
मत्स्यपालक यशपाल ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान जैसे तैसे मत्यस्य पालन का कारोबार शुरू किया था. सब बर्बाद हो गया. हजारों मछलियों के एक साथ मरने से सदमे में हूं. श्रीकोट गांव के पास में खुदाई कराकर मछली पालन का काम शुरू किया था, ताकि अच्छी आमदनी होगी, हर साल की तरह इस साल भी मछली का जीरा उन्होंने डाला था. मछलियां बड़ी हो गई थी, अब उन्हें बाहर निकलने की सोच रहे थे, तबतक ये हादसा हो गया।स्थानीय लोगों के साथ उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तरकाशी :डीएम ने रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं,अधिकारियों को  दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

Jp Bahuguna

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में 21वीं सदी के कौशलों का प्रशिक्षण.पढ़े खबर….

admin

उत्तरकाशी:श्रीमती मीनाक्षी रौन्टा बड़कोट व सन्दीप असवाल बने नौगांव भाजपा मंडल अध्यक्ष

admin

You cannot copy content of this page