जयप्रकाश बहुगुणा
मोरी/उत्तरकाशी
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में पकड़े गए मास्टर माइंड जखोल क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत के तहसील मोरी के शांकरी में स्थित रिजॉर्ट के अतिक्रमण को लेकर रविवार को राजस्व व वन विभाग की टीम द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया। एसडीएम पुरोला देवानन्द शर्मा ने बताया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर रिजॉर्ट बनाये जाने की जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई है। जिसका आज गहनता से नाप-जोख कर चिन्हांकन किया गया। उसके बाद नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।