जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव/उत्तरकाशी
अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट की मुंगरसन्ति रेंज के वन कर्मियों ने हिमालय दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाकर स्थानीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के प्रति जागरूक किया।वनकर्मियों ने वन क्षेत्राधिकारी मुंगरसन्ति रेंज शेखर राणा के नेतृत्व में ग्राम कण्डाउ से बिंगसी तक लगभग आठ किलोमीटर लम्बे मार्ग पर स्वछता अभियान चलाकर कई किलोग्राम प्लास्टिक का कूड़ा-कचरा एकत्रित कर नष्ट किया।तथा रुद्रेश्वर महादेव मंदिर के देवराना परिसर में भी साफ सफाई कर स्थानीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के प्रति जागरूक किया।
वन क्षेत्राधिकारी शेखर राणा ने कहा कि हिमालय के बिना पृथ्वी पर मानव जीवन की कल्पना करना अकल्पनीय है, यदि हिमालय स्वस्थ रहेगा तो धरती पर मानव सभ्यता बनी रहेगी।हिमालय को स्वस्थ रखने के लिए हम सबको अपने आसपास पर्यावरण को स्वच्छ रखना होगा।उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग व पर्यावरण प्रदूषण के कारण हिमालय पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है जिससे इसके दुष्प्रभाव भविष्य में सामने आएंगे।राणा ने स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों से अपील की कि पर्वतराज हिमालय अपने मूल स्वरूप में बना रहे व इस पर मानव कृत्यों से कोई दुष्प्रभाव न पड़ने पाय इसके लिए सभी लोग अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें तथा प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबन्धित रखें, ताकि आने वाले समय में पर्यावरण सामान्य व मानव जीवन के अनुकूल बना रहे।इस अवसर पर वन दरोगा जवाहर लाल, ताराचंद, जयदेव रावत, बलदेव चौहान, वन बीट अधिकारी श्रीमती हेमलता, सुरेंद्र चौहान, श्रीमती प्रियंका, मंगल सिंह, श्रवण कुमार, धनवीर सिंह सहित कई वन कर्मी व अन्य लोग उपस्थित रहे।