यमुनोत्री express ब्यूरो
चकराता/देहरादून
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान शिक्षक दिवस के अवसर पर डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रभारी प्राचार्य डा.नरेश चौहान निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार ने उनका भावपूर्ण स्मरण किया। अपने संदेश में प्राचार्य प्रो.के.एल. तलवाड़ ने कहा कि भारत रत्न से अलंकृत भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी महान शिक्षाविद, दार्शनिक और भारतीय संस्कृति के संवाहक थे।शिक्षा को लेकर उनके विचार अत्यंत प्रगतिशील थे। वे सदैव छात्र हित के विषय में सोचते थे।उनका मानना था कि शिक्षा के द्वारा ही मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा.सुमेर चंद के नेतृत्व में स्वयं सेवी छात्र-छात्राओं ने सुमन वाटिका में श्रमदान भी किया।कार्यक्रम में डा.जितेंद्र दिवाकर, डा.आराधना भंडारी,डा.स्वाति शर्मा,डा.श्याम कुमार, डा.पवन भट्ट, अंकुर शर्मा,रोशन लाल, मौहम्मद शफीक, रोशन बख्श, अर्जुन सिंह व विनोद जोशी सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे। विद्यार्थियों ने अपने गुरूजनों को शिक्षक दिवस पर शुभकामनायें दी।