बड़कोट।
पेपर लीक प्रकरण में बड़कोट से एक जूनियर इंजीनियर के हिरासत की पोर्टल में वायरल खबर निराधार निकली ,उक्त इंजीनियर अपने कार्यालय में काम कर रहे है। उत्तराखंड एस टी एफ के गिरफ्तारी से पहले इस तरह की अफवा उड़नी कही न कही पोर्टलों की खबर की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े करती है।
मालूम हो कि मंगलवार की दोपहर में एक न्यूज पोर्टल पर पेपर लीक प्रकरण अब लोक निर्माण विभाग बड़कोट का जूनियर इंजीनियर हिरासत में हैडिक के साथ वायरल हुई जिसके बाद बड़कोट में हड़कम्प मच गया । आखिर सत्यता की जानकारी मिलते ही पता चला कि जूनियर इंजीनियर के नाम के साथ पोर्टल की खबर वाला अपर सहायक अभियंता अरविंद रावत अपने कार्यालय में रोजमर्रा की तरह कार्य करते हुए नजर आये। इस दौरान पत्रकारों को श्री रावत ने बताया कि किसी पोर्टल पर मेरे नाम के साथ पेपर लीक मामले से जोड़ते हुए खबर लिखी गयी है जो गलत है, हम अपने कार्यालय में काम कर रहे है और इस प्रकरण से कोई लेना देना नही है। इधर अधिशासी अभियंता मनोहर सिंह ने बताया कि हमारे विभाग से एक जूनियर इंजीनियर के हिरासत में लिए जानने की खबर सुनने को मिली जबकि सभी इंजीनियर मंगलवार को मेरे कार्यस्थल पर काम मे जुटे है ये अफवा गलत फैलाई गई।
टीम यमुनोत्री Express