Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
एक्सक्लूसिव पौड़ी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड स्वास्थ्य हस्तक्षेप

बड़ी खबर:-बादल फटने से तबाही, एक महिला की मौत, तीन वाहन बहे,कई मोटरमार्ग अवरुद्ध, प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 

यमुनोत्री express ब्यूरो

 

 

देर रात को बादल फटने व अतिवृष्टि से जनपद के यमकेश्वर तहसील क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है।कई मोटरमार्ग अवरुद्द हो गए हैं तो मकान की दीवार टूटने से एक महिला की मौत हो गई है।जनपद आपदा कंट्रोल रूम पौड़ी गढ़वाल को प्राप्त प्राथमिक सूचना के आधार पर विधानसभा यमकेश्वर में दो से तीन स्थानों पर अत्यधिक बारिश के चलते अथवा कहीं पर छुटपुट बादल फटने की घटनाएं सामने आने की सूचना है।जिस पर जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने जनपद आपदा कंट्रोल रूम तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल अलर्ट रहने और स्थानीय स्तर पर संबंधित विभागों को तत्काल प्रभावित स्थलों का मौका मुआयना करते हुए प्राथमिक रेस्क्यू की कार्रवाई संपन्न करने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में स्थानीय तहसील प्रशासन और संबंधित विभागों द्वारा प्रभावित विभिन्न संबंधित स्थानों पर स्थानीय लोगों की सहायता से प्राथमिक रेस्क्यू कार्य संपादित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी पौड़ी को प्रभावित स्थलों के आसपास आवश्यकतानुसार संबंधित प्रभावित लोगों को खानपान की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
प्रभावित स्थानों पर बाढ़ सुरक्षा कार्य जारी है।
तहसील यम्केश्वर के ग्राम बिनक पट्टी-उदयपुर-3,तहसील यमकेश्वर में मकान के छतिग्रस्त होने से एक वृद्ध महिला दर्शनी देवी पत्नी मंगसिरु उम्र 70 वर्ष की मृत्यु होने की प्राथमिक सूचना है।
जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी द्वारा आपदा कंट्रोल रूम से आपदा से संबंधित अद्यतन सूचना प्राप्त की जा रही है तथा संबंधित अधिकारियों और कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
देर रात बारिश के चलते विधानसभा यमकेश्वर के अंतर्गत तीन मुख्य सड़क मार्ग SH_9 रूट में लक्ष्मण झूला, दुगड्डा और धुमाकोट व नीलकंठ मोटर रोड और नालीखाल पोखरी खेत मुख्य सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं। इसके अतिरिक्त अन्य स्थानीय संपर्क मार्ग भी जगह जगह अवरुद्ध होने की सूचना है। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड दुगड्डा द्वारा उपरोक्त मुख्य सड़क मार्गों को खोलने के लिए गट्टू घाट, पोखाल और गरुड़ चट्टी में जेसीबी तैनात की गई है। इसके अतिरिक्त दो और जेसीबी भी तैनात की जा रही है।
जनपद आपदा कंट्रोल रूम को बैरागढ़ में तीन वाहन के बहने और तीन मकानों के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त मराल में एक चक्की के क्षतिग्रस्त होने तथा 2 पशुधन की हानि के साथ-साथ कुछ कृषि भूमि पर मलवा आने की सूचना प्राप्त हुई है। जिन लोगों के मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं उनको ग्राम पंचायत में सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किया गया है।

Related posts

उत्तरकाशी :भटवाड़ी में विजय दशमी से होगा रामलीला का आयोजन, समिती का हुआ गठन

Jp Bahuguna

*उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड के कार्मिकों के सेवा अभिलेखों के डिजिटाइजेशन का कार्य शुरू*

admin

उत्तरकाशी :माँ की ममता ने बचा लिया बच्चे का जीवन, जय हो ग्रुप की सुचना पर फायरकर्मियों ने किया रेस्क्यू

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page