यमुनोत्री express ब्यूरो
पुरोला/उत्तरकाशी
पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण व बलात्कार के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनों एक व्यक्ति द्वारा चौकी डामटा में आकर रोहित कुमार नामक युवक द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा चौकी डामटा, थाना पुरोला पर उक्त युवक के खिलाफ 363 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व अपह्रता की बरामदगी हेतु उपनिरीक्षक भाव सिंह चौहान के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम गठित की गयी। उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी युवक रोहित कुमार को देहरादून से गिरफ्तार किया गया तथा अपह्रता को बरामद किया गया। अपह्रता के बयानों के आधार पर उक्त अभियोग मे धारा 376(2) भादवि व 3/4 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त
रोहित कुमार पुत्र रोशन लाल, निवासी सहस्त्रधारा रोड़ थाना रायपुर,देहरादून निवासी है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में भाव सिंह चौहान- प्रभारी चौकी डामटा,कांस्टेबल सुनील पंवार, अव्बल सिंह,
महिला कांस्टेबल रिंकी शामिल थे।