Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी देश विदेश बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड

देश की आन बान शान एवं गौरव का प्रतीक तिरंगे को जिस सम्मान के साथ देश और प्रदेश वासी अपने घरों में लगा रहें है,उसी सम्मान के साथ आजादी के जश्न के बाद 16 अगस्त को ससम्मान के साथ उतारकर सुरक्षित रखने की अपील की,पढ़े पूरी खबर…..

उत्तरकाशी 14 अगस्त 2022

आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान में लोगों में भारी उत्साह है। देश की आन- बान-शान एवं स्वाभिमान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को पूरे देश में लहराया जा रहा है। प्रदेश में भी कोई घर झंडा फहराने से वंचित न हो इसके लिए समस्त नगर निकायों में साढ़े सात लाख झंडों का बंदोबस्त शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय ने किया है। यह बात शनिवार को उत्तरकाशी पहुंचे वित्त,शहरी विकास एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निकाय क्षेत्र में तिरंगा यात्रा पर बोलते हुए कही। कहा कि प्रधानमंत्री जी के आग्रह पर पूरे देश में लोग राष्ट्र का गौरव एवं स्वाभिमान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को पूर्ण सम्मान के साथ अपने गांव एवं घरों में फहरा रहें है, प्रदेश की जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश की आन बान शान एवं गौरव का प्रतीक तिरंगे को जिस सम्मान के साथ देश और प्रदेश वासी अपने घरों में लगा रहें है,उसी सम्मान के साथ आजादी के जश्न के बाद 16 अगस्त को ससम्मान के साथ उतारकर सुरक्षित रखने की अपील की। ताकि हमारे राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा को कतई भी ठेस न पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आग्रह पर हर घर तिरंगा फहराने का विश्व रिकॉर्ड बनेगा। प्रदेश की जनता द्वारा 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश की आन-बान-शान एवं गौरव का प्रतीक है। इसलिए राष्ट्रीय ध्वज सम्मान एवं आदर के साथ हर घर में फहराया जाय। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगे अभियान को सफल बनाने के लिए शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय द्वारा करीब साढ़े सात लाख ध्वज तैयार किए है। जिसे प्रदेश की समस्त नगर निकायों एवं आवास में वितरित किए गए है। ताकि नगर क्षेत्र का कोई भी घर तिरंगे लगाने से ना छुटे।
वित्त एवं शहरी विकास मंत्री ने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए हमारे कई क्रांतिकारियों,वीर सपूतों ने अपनी शहादत दी है। आज उनको याद एवं नमन करने का समय है। नगर पालिका बड़ाहाट में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा जो समस्याएं उठाई गई है उनका सभी के सहयोग से बारी-बारी निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सभी सभासदों को हर घर तिरंगा अभियान की मुहिम को सफल बनाने को कहा।

इस अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला,एसपी अपर्ण यदुवंशी, नगर पालिका परिषद बड़ाहाट अध्यक्ष रमेश सेमवाल,बड़कोट अनुपमा रावत,एसडीएम चतर सिंह चौहान, सहित नगर पालिका के सभासद उपस्थित रहे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तरकाशी:प्रशासन के साथ समझौता, तीन दिन तीसरे दिन समाप्त हुआ ग्रामीण का अनशन

admin

तिलाड़ी सम्मान समारोह स्थगित ,29 मई को होना था आयोजित पढ़े पूरी खबर……

admin

जिज्ञासा तोमर व अंकिता शाह क्षेत्र के उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत:-मुन्ना चौहान

admin

You cannot copy content of this page