Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
धर्म

उत्तरकाशी: ” हर घर तिरंगा ” कार्यक्रम का पूरे जनपद में होगा भव्य आयोजन:-जिलाधिकारी

 

यमुनोत्री express ब्यूरो
उत्तरकाशी

भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न में ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का पूरे जिले में भव्य आयोजन होगा। मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। सभी विभागों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए जन सहभागिता के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तक इस अभियान का प्रचार-प्रसार करें और सभी लोगों को स्वेच्छा से आजादी के गौरवमयी क्षण में हर घर तिरंगा कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की जाए। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत फ्लैग कोड का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त नागरिकों से भी अपील की है कि वे आजादी के अमृत महोत्सव पर अपने घरों में गर्व से तिरंगा फहराए।
बैठक में सीडीओ गौरव कुमार,एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी, डुंडा मीनाक्षी पटवाल,डीडीओ केके पंत, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी,जिला पंचायतराज अधिकारी सीपी सुयाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

बंगाली कॉलोनी नानकमत्ता में मुख्यमंत्री ने श्री श्री मां दुर्गा मंदिर का किया लोकार्पण

Jp Bahuguna

उत्तरकाशी: ” हर घर तिरंगा ” कार्यक्रम का पूरे जनपद में होगा भव्य आयोजन:-जिलाधिकारी

admin

जोशीमठ भूधंसाव प्रभावितों के राहत व पुनर्वास को एसबीआई ने दी दो करोड़ की आर्थिक मदद

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page