जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव/उत्तरकाशी
वृक्ष हमारे मित्र हैं बिना इनके धरती पर मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है, इसलिए वृक्षारोपण के साथ ही उनकी देखभाल करना भी हम सबका कर्तब्य है।पेड़-पौधे पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।उक्त विचार अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के मुंगरसन्ति रेंज द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव व सुमन दिवस पर आयोजित हरेला कार्यक्रम में मुंगरसन्ति रेंज के वन क्षेत्राधिकारी शेखर सिंह राणा ने उपस्थित लोगों व छात्र छात्राओं को सम्भोदित करते हुए ब्यक्त किये।उन्होंने कहा कि वनों का सरंक्षण करना पारिस्थिकी सन्तुलन के लिए आवश्यक है । वन विभाग के सौली इको पार्क में आयोजित कार्यक्रम में जागृति पब्लिक स्कूल नौगांव के छात्र -छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।जिनको वन क्षेत्राधिकारी राणा द्वारा वृक्षारोपण के महत्व व पर्यावरण संरक्षण की विस्तार से जानकारी दी गई।छात्र छात्राओं द्वारा 60 फलदार, औषधीय व शोभाकार पौधों को रोपित किया गया।आजादी के अमृत महोत्सव व हरेला कार्यक्रम को विशेष रूप से मनाने व पारिवारिक वानिकी अपनाने के लिए छात्रों के, देवदार, कैल,बुरांस, रई, काफल व बांज वृक्षों के नाम पर छह समूहों का गठन किया गया।तथा प्रत्येक समूह के लिए एक मार्गदर्शक शिक्षक चयन भी किया गया।प्रत्येक समूह सदस्य को अपने जन्मदिन पर एक एक वृक्ष रोपित करने का कार्य भी दिया गया, वन क्षेत्राधिकारी राणा द्वारा वृक्षारोपण को बढ़ावा देने व उनका सरंक्षण करने के लिए गठित छात्र समूहों का आह्वान किया गया कि जिनके द्वरा रोपित वृक्ष अगले साल तक सही सलामत ढंग से देखभाल कर सुरक्षित रखे जाएंगे उनको पुरुस्कृत किया जाएगा।विद्यालय के प्रधानाचार्य जयवीर सिंह चन्द ने अपर यमुना वन प्रभाग के मुंगरसन्ति रेंज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम जारी रखकर उसमें पूर्ण सहयोग करने की शपथ ली गई।कार्यक्रम में स्कूली छात्रों द्वारा पंक्तिबद्ध तरीके से बैठकर हरेला लिखा गया।कार्यक्रम में किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय सिंह रावत, पर्यावरण प्रेमी बलबीर सिंह रावत, वन दरोगा जवाहर लाल,तारा चन्द, जयदेव रावत, बलदेव सिंह चौहान, अरविंद पंवार,कृष्णदेव, वन बीट अधिकारी सुरेंद्र, श्रीमती हेमलता, श्रीमती प्रियंका रावत,आशीष, अखिल, श्रवण,मंगल,कृतिराम देवेंद्र, मोती सहित वन कर्मी, आमजन व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।