जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
नगरपालिका परिषद क्षेत्र चिन्यालीसौड़ की मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए भारतीय जनता पार्टी चिन्यालीसौड़ मण्डल अध्यक्ष विजय बडोनी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समाधान की मांग की है।
मण्डल अध्यक्ष द्वारा दिये गए ज्ञापन में जिलाधिकारी से मांग की गई है कि चिन्यालीसौड़ अस्पताल में पूर्व से नियुक्त चिकित्सक को ब्यवस्था के तहत अन्यत्र स्थान्तरित किया गया है, उनको तत्काल प्रभाव से मूल स्थान पर वापस लाया जाय,थाना धरासू का भवन प्रस्तावित स्थल नालूपानी की जगह चिन्यालीसौड़ में ही बनाया जाय, धनपुर,नागणी, बड़ेथी सहित सम्पूर्ण नगर की पेयजल लाइन आलवेदर सड़क निर्माण कार्य के कारण बार बार बाधित हो रही है जिससे नगर पालिका वासियों को पेयजल आपूर्ति की समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है उक्त पेयजल समस्या का स्थायी समाधान किया जाय।ज्ञापन में कहा गया है कि अस्पताल रोड़ पर सुरक्षा दीवार को नदी की तरफ से निर्मित किया जाय ताकि नदी से होने वाले कटाव को रोका जा सके, मण्डल अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में आलवेदर सड़क निर्माण कर रही कम्पनी के कार्य करने के तौर तरीकों पर भी आपत्ति जताई है बडोनी ने कहा कि कम्पनी के निर्माण करने की गति सुस्त होने के कारण लोगों को असुविधा हो रही है तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है।उन्होंने जिलाधिकारी से जनहित में उक्त समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग की है।