यमुनोत्री expressब्यूरो
मोरी/उत्तरकाशी
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बुधवार को सतलुज जल विद्युत परियोजना के अंर्तगत निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की प्रगति एवं तकनीकी पहलुओं की भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि परियोजना में बड़ी संख्या में कार्मिक काम कर रहें है, इसलिए ग्रामीणों की आजीविका को मजबूत करने हेतु स्थानीय स्तर पर तैयार उत्पादों का क्रय किया जाय। ताकि स्थानीयजनों की आर्थिकी मजबूत हो सकें। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने राजकीय उद्यान जरमोला का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मुख्य उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि बागवानी को बढ़ावा देने के लिए सेब,अखरोट,आड़ू की उन्नत प्रजाति की पौध तैयार करने के साथ-साथ सेब की अधिक अवधि तक चलने वाली पौध भी तैयार की जाय। ताकि बागवानों को इसका लाभ मिल सकें।
इस दौरान एसजेवीएन प्रमुख महाप्रबंधक जेएस नैयर,अपर महाप्रबंधक अजय कुमार,डीडीओ केकेपंत,सीएचओ डॉ रजनीश सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।