#news #himalayan #yamunotri #express #viral
नैनीताल– गणेश रावत
#रामनगर में आज शुक्रवार की सुबह #भीषण सड़क #हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक#मौत और एक घायल होने की खबर सामने आई है। 8 लोगों के शव बरामद हो गए है। मौके पर रेस्क्यू का काम चल रहा है। घटना रामनगर से करीब 15 किलोमीटर दूर ढेला नदी में हुई है, जहां एक आरटिगा गाड़ी जिसमें 9 से 10 सवारी होने की बात कही जा रही है, आज सुबह 5 बजे ढेला नदी के ऊपर बने रपटे से नीचे नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर कार पलट गई। जिसमें से ग्रामीणों और पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू कर अभी तक 1 महिला को ज़िंदा निकाला गया तथा 8 लोगो के शव भी निकाले गए हैं।
;>पुलिस और प्रशासन मौके पर है।
टीम यमुनोत्री Express