उत्त्तरकाशी ।
मिट्टी निकालते समय पहाड़ी खिसकने से मलवे में दबी थी 5 महिलाये। ग्राम फेताडी की थी सभी महिलाएं। ग्रामीणों ने बड़ी जुब्बत से मलवे में दबी महिलाओं को निकाला
एक महिला की अस्पताल लाते समय रास्ते मे हुई मौत।
4 घायलों को मोरी अस्पताल लाया गया । जिसमें एक सामान्य घायल जबकि 3 महिला गंभीर घायल है।
मौके पर प्रशासन, पुलिस मौजूद है। तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि मलवे में दबी सभी महिलाओं का रेस्क्यू किया जा चुका है। एक महिला की मौत हो चुकी है जबकि 4 घायल है उनका प्राथमिक उपचार मोरी में चल रहा है गंभीर घायलों को एयर एम्बुलेंस की मदद से देहरादून भेजा जा रहा है।
टीम यमुनोत्री Express