सुनील थपलियाल उत्त्तरकाशी ।
बडकोट तहसील के डांडागाँव में काष्ठकला से तैयार नव निर्मित प्राचीन तटेश्वर महादेव मंदिर का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा हुई । तटेश्वर महादेव की उत्सव डोली के सानिध्य में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने लोकार्पण किया।
आपको बताते चले कि छः गाँव का आराध्य देव तटेश्वर महादेव मंदिर का छः महीने में जीर्णोद्धार किया गया। इस मंदिर को चारों ओर से काष्ट कला की उम्दा निकासी से निर्माण किया हुआ है। मन्दिर के लोकार्पण से पहले उत्सव डोली में रखी मूर्तियों को गगनानी में स्नान के बाद लाया गया जहां सुबह से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई। मन्दिर के ऊपर ढोटा चढ़ाया गया। मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ग्रामीणों ने लोक नृत्य की उम्दा प्रस्तुति दी। मन्दिर लोकापर्ण में पहुँचे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि देवस्थल का निर्माण हमारे आस्था को प्रगाढ़ करता है।आज देवभूमि के कण कण में ईश्वर विराजमान है, ग्रामीणों द्वारा 6 माह में मन्दिर का निर्माण कार्य करवाना अपने आराध्य के प्रति आस्था को दर्शाता है । उन्होंने कहा कि जीर्णोद्धार के लिए हर परिवार व सदस्यों की अहम भूमिका रही है ।मन्दिर समिति के अध्यक्ष शरत सिंह रावत ने आराध्य ईष्ट देव के मंदिर में ग्रामीणों की सहभागिता के लिए आभार जताया और सभी के कुशलता की कामना की।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण,कपिल देव रावत, विनोद कुमार, शरत सिंह रावत, गोविंद सिंह नेगी, वीरपाल नेगी,यशपाल नेगी, सूर्यपाल , जयदेव सिंह, ज्ञान चन्द, जयवीर सिंह ,चन्द्र सिंह अमर चन्द मसेटा, उज्ज्वल चन्द खत्रि,उपेंद्र खत्रि ,सियाराम सिरियल सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे। लोकार्पण कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सिंह चौहान ने किया।
टीम यमुनोत्री Express