Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड शिक्षा स्वास्थ्य

उत्तरकाशी:स्वच्छ भारत कार्यक्रम एवं पर्यावरण दिवस पर चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम एवं पर्यावरण दिवस के अवसर पर विकास भवन परिसर लदाड़ी में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण दिवस के मौके पर स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।
सफाई अभियान में प्लास्टिक कूड़ा एकत्रीकरण व सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें विकास भवन में कार्यरत सभी अधिकारीगण /कर्मचारीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। परिसर मेंअनिस्तारित कूड़ा व प्लास्टिक का एकत्रीकरण कर परिसर को साफ किया गया। सफाई अभियान में करीब 20 बोरे कूड़ा एकत्रित कर नगरपालिका क़े माध्यम से निस्तारित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला गंगा समिति /स्वज़ल परियोजना द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण की स्वच्छता एवं सहभागिता क़े महत्व के बारे में बताया। तथा जनसमुदाय से प्लास्टिक क़े प्रयोग न करने की अपील की।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी केके पंत,पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Related posts

आगामी कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा 2 किलो चीनी और एक किलो नमक दिए जाने का प्रस्ताव:रेखा आर्या

admin

सिलक्यारा रेस्क्यू अभियान  :-रेस्क्यू अभियान में राज्य सरकार के संसाधनों और संगठनों की जो भी आवश्यकता हो उसे तत्काल उपलब्ध कराया जाय :मुख्यमंत्री

Jp Bahuguna

उत्तरकाशी:पुलिस जवानों ने रक्तदान कर निभाया मानवता का फर्ज

admin

You cannot copy content of this page