उत्तरकाशी ।
देश भारतीय स्वतंत्रता के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के नौ मंत्रालयों/विभागों की लगभग सोलह योजनाओं/कार्यक्रमों के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। कई योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या करोड़ों में है। ये सभी योजनाएं जनसंख्या के सबसे गरीब तबके को संबोधित करती हैं। इसलिए इस आयोजन को उपयुक्त रूप से “गरीब कल्याण सम्मेलन” नाम दिया गया है। बातचीत का मुख्य उद्देश्य न केवल यह समझना है कि इन योजनाओं ने नागरिकों के लिए जीवन को आसान कैसे बनाया है, बल्कि अभिसरण और संतृप्ति की संभावना का पता लगाना भी है। यह भारत के लिए नागरिकों की आकांक्षाओं का आकलन करने का अवसर भी देगा क्योंकि यह वर्ष 2047 में स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे करता है। यह सम्मेलन सभी जिलों में अब तक के सबसे बड़े एकल-कार्यक्रम में से एक है, जिसमें माननीय प्रधानमंत्री लाभार्थियों के साथ इस प्रभाव के बारे में बातचीत करेंगे कि आवास, पीने योग्य पानी की उपलब्धता, भोजन, स्वास्थ्य और उनके जीवन पर पोषण, आजीविका और वित्तीय समावेशन आदि का प्रभाव पड़ा है। ये योजनाएं (1) प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी दोनों) (1) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (i) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (iv) पोषण अभियान (v) प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना i (vi) स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण और शहरी दोनों) (vii) जल जीवन मिशन और अमृत (vii) प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना: (ix) एक राष्ट्र एक राशन कार्ड (x) प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (xi) आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना (xii) आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शामिल है। जिला स्तरीय कार्यक्रम को पूर्वाह्न 11 बजे राष्ट्रीय कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। जब माननीय प्रधानमंत्री जी शिमला से लाइव होंगे और देश के हितग्राहियों से बातचीत करेंगे। राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन 31मई को शिमला में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें माननीय मंत्री सीधे लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। माननीय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त भी जारी करेंगे।
जनपद में उक्त कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। जिला ऑडिटोरियम परिसर में भव्य रूप से यह कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें गंगोत्री विधायक श्री सुरेश चौहान, पुरोला विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल,यमुनोत्री विधायक श्री संजय डोभाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दीपक बिजल्वाण की गरिमामय उपस्थिति के साथ ही सभी ब्लॉक प्रमुख,जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य,ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य व्यक्ति प्रतिभाग करेंगे। जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम प्रातः 9:45 बजे से प्रारंभ हो जाएगा।
टीम यमुनोत्री Express