जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
ऋषिराम शिक्षण संस्थान, उत्तरकाशी में सोमवार को नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का विद्यालय के बच्चों को एलबेण्डाजाॅल की गोली खिलाकर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक डाॅ0 एस0डी0 सकलानी, द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बच्चों को जानकारी दी गई कि 18 एवं 19 अप्रैल को जनपद के समस्त सरकारी/निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 से 02 वर्ष के बच्चों को एलबेण्डाजाॅल की आधा गोली पीसकर, 02 से 03 को एक गोली पीसकर एवं 03 से 19 वर्ष के बच्चों को एक गोली चबाकर खिलाई जायेगी एवं उक्त दिवसों में एलबेण्डाजाॅल की गोली खाने से वंचित बच्चों को 20 से 23 अप्रैल, 2022 तक आशा कार्यकत्रियों के सहयोग से आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर एलबेण्डाजाॅल की गोली खिलायेंगी। ऋषिराम शिक्षण संस्थान में 1754 पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष 700 बच्चों को एलबेण्डाजाॅल की दवाई खिलाई गई। जनपद में 01 से 19 वर्ष के कुल 109000 बच्चों को एलबेण्डाजाॅल की दवाई खिलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित है।
डाॅ0 शैलेन्द्र बिजल्वाण द्वारा जानकारी दी गई कि जनपद को कृमि मुक्त बनाये जाने हेतु आज से समस्त ब्लाॅकों के विद्यालयों एवं आगंनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों कोएलबेण्डाजाॅल की दवाई खिलाई जा रही है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोजेश मोहन्ती, सभासद महावीर चौहान, डाॅ0 शैलेन्द्र बिजल्वाण, अनिल बिष्ट, आशीष नेगी, शशीबाला, सेवकराम आदि उपस्थित रहे।