यमुनोत्री express ब्यूरो
उत्तरकाशी
गंगोत्री से भाजपा विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन की नई सम्भवनाओं पर होटल एशोसिएशन के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा।चौहान यहाँ होटल एशोसिएशन द्वारा उनके सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्भोदित कर रहे थे।
होटल एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। नवनिर्वाचित विधायक सुरेश चौहान का स्वागत अभिनंदन, फूल माला, पुष्प भेंट, शॉल ओढ़ाकर, व स्मृति चिन्ह देकर किया गया। अपने संबोधन में विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि गंगोत्री में पर्यटन की नई संभावनाओ पर मिलकर कार्य किया जाएगा। पार्किंग, बस अड्डा बनाकर पर्यटकों , स्थानीय जनता के लिये सुविधाएं बढ़ाएंगे।होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूडा द्वारा संगठन की ओर से पर्यटन की प्रमुख मागों को जिसमे वर्तमान गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को यथावत रखने व इसी मार्ग को डबल लेन सड़क बनाने, दयारा बुग्याल में रोपवे निर्माण, चैयरलिफ्ट लगाने, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की बाध्यता को समाप्त करने की नीति बनाने, शीतकाल में पानी के भारी भरकम बिल को न्यूनतम दरों पर करने, नेलांग व जाडुंग को इनर लाइन से मुक्त करने, सिक्योर हिमालय के तहत हर्षिल लंका में स्नो लेपर्ड कंसर्वशन प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने, वरुणावत इको पार्क का निर्माण करने, कूड़े का निस्तारण करने , हीना में पेयजल की कमी को ठीक करना, जोशियाड़ा में हेलिपैड निर्माण, शहर में तांबाखानी से लेकर गंगाविहार, उजेली , लक्षेश्वर तक मरीन ड्राइव आस्था पथ निर्माण, पर्यटकों के लिये थ्री व्हीलर e रिक्शा, टेम्पो की अनुमति देने सहित अन्य मुद्दों को लेकर विधायक को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर सचिव रविन्द्र नेगी, राजेन्द्र पंवार, महेश पंवार, अशोक सेमवाल,खुशाल नेगी, धनपाल पंवार, आशीष कुड़ियाल, शूरवीर चौहान, मेजर राजेन्द्र जमनाल, विजय बहादुर रावत, बिन्देश कुड़ियाल, अजय पुरी, रणवीर चौहान, सुभाष कुमाएँ, जगेंद्र भंडारी, यशपाल पंवार, प्रकाश भद्री, विजयपाल मखलोगा, हरीश डंगवाल, महावीर राणा, मनोज रावत, अंकित उप्पल, उत्तम गुसाईं,माधव जोशी,विजय चौहान सहित अन्य होटल व्यवसायी शामिल रहे।। संचालन दीपेंद्र पंवार द्वारा किया गया।