Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी क्राइम राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी: मोटर साईकिल दुर्घटना में तीन युवक घायल, पुलिस ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

मानपुर थलन के बीच एक मोटरसाइकिल के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार तीन युवक घायल हो गए।जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि को कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस एक युवक के मानपुर स्थित नदी में डूबने की सूचना पर रेस्क्यू कर वापस उत्तरकाशी आ रहे थे कि मानपुर थलन के बीच एक मोटरसाईकिल के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण उसमें सवार तीन व्यक्ति 15-20 मीटर नीचे खाई में गिर गये, पुलिस टीम के द्वारा तुरन्त तीनों युवकों का रेस्क्यू कर उन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया, जिनमें से दो की हालत अब ठीक है तथा एक का उपचार चल रहा है।

तीनों घायल युवक
लव पंवार पुत्र उम्मेद पंवार निवासी थराली उम्र-24 वर्ष,राहुल बिष्ट पुत्र गोविन्द सिंह निवासी मैठाना चमोली,प्रकाश राणा पुत्र भगवान सिंह निवासी नाड, उम्र 35 वर्ष मोटरसाइकिल पर सवार थे।

रेस्क्यू करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रकाश राणा कोतवाली उत्तरकाशी,
उपनिरीक्षक बलबीर सिंह-कोतवाली उत्तरकाशी
कांस्टेबल नरेन्द्र राणा,
गिरीश भट्ट ,
दीपक कोतवाली उत्तरकाशी शामिल थे।

Related posts

टिहरी लोकसभा सीट निर्दलीय प्रत्याशी बाबी पंवार की अंतिम प्रहार रैली में उमड़ा समर्थकों का जनसैलाब।

Arvind Thapliyal

बड़कोट नगर पालिका में योग दिवस पर भारी उत्साह मनाया धूमधाम से… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

उत्तरकाशी :जयवीरी देई व शशी बनी निर्विरोध ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य के होंगे चुनाव

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page