यमुनोत्री express ब्यूरो
उत्तरकाशी/श्रीनगर गढ़वाल
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज होली के दिन कई जगहों से दर्दनाक हादसों के समाचार मिल रहे हैं।गढ़वाल व कुमाऊँ मण्डल की अलग अलग नदियों में पांच युवक डूब गए, जिनमें से श्रीनगर में एक युवक का शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है।स्थानीय लोगों के साथ पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।
उत्तरकाशी में भागीरथी नदी में नाकुरी के समीप एक युवक अजय गुसाईं पुत्र श्री भगवान सिंह गुसाईं उम्र 23 वर्ष ग्राम अठाली उपतहसील जोशियाड़ा तहसील भटवाड़ी भागीरथी नदी में डूब गया है। SDRF द्वारा बचाव कार्य जारी है।उपजिलाधिकारी डुंडा स्वयं मौके पर मौजूद हैं।टिहरी से गोताखोरों की टीम भी बुलाई गई है।
जबकि श्रीनगर गढ़वाल में चौरस पुल के निकट राजस्थान के दो युवक अलकनंदा नदी में डूब गए हैं, जिनमें से एक युवक का शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है दूसरे की खोजबीन जारी है।
उधर कुमाऊँ मण्डल के बनबसा में होली पर्व के अवसर पर बनबसा नगर से बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। चंपावत जिले के बनबसा के चंदनी ग्राम सभा में हुड्डी नदी में नहाते वक्त 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। दोनों ही बच्चे अपने घरों से होली पर्व के अवसर पर अपने घर के पास ही बह रही हड्डी नदी में नहाने को गए थे जो नदी में डूब गए। बच्चों की त्योहार के दिन मौत की सूचना से बनबसा क्षेत्र में शोक की लहर है।एसडीआरएफ, पुलिस व स्थानीय लोगों के द्वारा नदी में डूबे युवकों की खोजबीन की जा रही है।कुलमिलाकर होली के त्योहार में कई घरों में मातम छा गया है।