जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
थाना धरासू पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी पुलिस जनपद में अवैध गतिविधियों व नशा तस्करों पर लगातार लगाम कस रही है, नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान को सफल बनाते हुये क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक धरासू कमल कुमार लुण्ठी की देखरेख में धरासू पुलिस द्वारा कल देर सायं को वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीनदयाल सिंह रावत के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान पीपलमंडी बाईपास तिराह रोड से वाहन संख्या UP-15BC-4596 (अल्टो – 10) से 04 व्यक्ति गौरव, मुकुल, विकास एवं केशव को 15.06 ग्राम अवैध स्मैक का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।
बरामद माल व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त चारों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना धरासू पर NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। वाहन को मौके पर ही सीज कर दिया गया है, अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार चारों अभियुक्तों की पहचान
1-गौरव डंग पुत्र तिलक राज निवासी विकासनगर जनपद देहरादून उम्र-42 वर्ष।
2-मुकुल पुत्र योगराज निवासी गुरुद्वारा गली विकासनगर जनपद देहरादून उम्र-23 वर्ष।
3-विकास पडियार पुत्र अर्जुल पडियार निवासी ज्ञानसू वार्ड नं0-3 जनपद उत्तरकाशी उम्र-24 वर्ष।
4-केशव रमोला पुत्र नारायण सिंह रमोला निवासी वीरपुर डुण्डा जनपद उत्तरकाशी उम्र-26 वर्ष के रूप में की गई है।
बरामद माल 15.06 ग्राम अवैध स्मैक की कीमत करीब 1,60,000 रु0 आंकी गई है।
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीनदयाल सिंह रावत-थाना धरासू,
कांस्टेबल कमल सिंह नेगी-थाना धरासू, विनोद कुमार- थाना धरासू, सतेन्द्र भण्डारी –थाना धरासू, अनिल तोमर-थाना धरासू शामिल थे।