Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड

निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल ने यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के विकास की रूप रेखा तैयार कर जारी किया घोषणा पत्र ..लिंक को क्लिक करें…..

उत्तरकाशी।

यमुनोत्री विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल ने यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के विकास की रूप रेखा तैयार कर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। उन्होंने अपने घोषणा पत्र में पांच साल में पांच बड़े लक्ष्यों को रखा है तथा
हर क्षेत्र एवं हर तबके को ध्यान में रखते हुए विकास के लिए कार्य करने का क्षेत्र की जनता से वादा किया है।
निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल ने क्षेत्र के विकास के लिये रूप रेखा तय कर अपने घोषणा पत्र में जनता से वादा किया है कि यमुनोत्री विधानसभा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करना, पृथक यमुनोत्री जनपद की मांग पूरी करना एवं मुख्यालय बड़कोट करने का संकल्प, न्याय पंचायत स्तर पर कोल्ड स्टोरेज करन की स्थापना, स्थानीय स्वरोगजार के लिये अवसरों की तलाश पर बल देना, विधानसभा क्षेत्र में लघु उद्योगों की स्थापना, हर गाँव को सड़क मार्ग से जोड़ना तथा पुराने सड़क मार्गों का डामरीकरण करना, शिक्षा की गुणवत्ता में नई पहल करना हर विद्यालय में अध्यापकों की उपलब्धता भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति करना, विधानसभा क्षेत्र में चकबन्दी हेतु नई पहल करना, इसके लिये कानून की मांग विधान सभा पटल पर रखना, हर गाँव में खेल मैदान व मिनी स्टेडियम का निर्माण कराना, हर घर तक पानी की सुविधा उपलब्ध कराना, हर घर से एक व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध कराने की योजना हेतु पहल करना, डिग्री कॉलेज चिन्यालीसौड़ में पी.जी. कक्षाओं का संचालन, विभिन्न कम्पनियों में रोजगार हेतु यमुनोत्री विधानसभा के लोगों की पहुंच हेतु रोजगार मेले का आयोजन करवाना, पौराणिक संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु मेला त्योहारों में सरकारी सहायता की पहल करना, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की पहल करना, विधानसभा के प्रत्येक गांव में साल में एक बार बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन कराना, जन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराना, कोटधार जेस्टबाड़ी, श्रीकोट, जोग, खालसी में राष्ट्रीयकृत बैंको की शाखा की स्थापना,
न्याय पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं पशु चिकित्सालय की स्थापना करना, पशुपालन, दुग्ध विकास, भेड़ पालन बकरी पालन वाले धारकों को सरकार से न्यूनतम मानदेय दिलाने की मांग करना, बागवानी कृषि एवं स्थानीय कारोबारी जैसे लौहार, बाजगी नाई आदि काम में लगे लोगों को पारितोषिक धनराशि दिलाने की मांग करना, उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं आर्थिक सहायता की पहल करना, होटल मैनेजमेंट कोर्स हेतु कॉलेज की स्थापना वृद्धो असहायों, विकलागो, पति-पत्नी, दोनों की वृद्धावस्था पेंशन की मांग की पहल करना,
यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के सभी बेरोजगार युवाओं को निशुल्क अंग्रेजी भाषा का प्रशिक्षण दिलवाकर उनको रोजगार के बेहतर अवसरों के लिए तैयार करवाना, बगोडी गाँव श्री जीतू बगडवाल की जन्म और कर्म भूमि रही है उन्हें क्षेत्र में भगवान का स्थान प्राप्त है तथा वह देवता के रूप में पूजे जाते हैं। उन के सम्मान व स्मृति में मेरे द्वारा बगोड़ी गाँव को पर्यटक स्थल घोषित कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा, रूपनौल सौड़, बौखनाग, नागटिब्बा कडक, कुम्हारकोट को पर्यटन स्थल एवं ट्रैकिंग सर्किट से जोड़ना, दिवारीखाल में राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय चिन्यालीसौड से हस्तान्तरित कराना एवं विद्यालय भवन का निर्माण कराना, आउटसोर्स कर्मचारी, पी.आर.डी. होमगार्ड व आशा आँगनबाड़ी की नियमित नियुक्ति की पहल हेतु प्रयास करना, प्रत्येक ग्राम पंचायत में जंगली जानवरों द्वारा फसल के नुकसान से सुरक्षा हेतु मानदेय पर फसल मित्रों की नियुक्ति के लिए संघर्षरत प्रयास करना आदि को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य आनंद राणा, अजबीन पंवार, पुरुषोत्तम उनियाल, भागेश्वर उनियाल, मुकेश राणा, शांति टम्टा, राकेश टम्टा, राधेश्याम, नरेश उपस्थि, जगवीर सिंंह आदि मौजूद थे।

Related posts

उत्तरकाशी ब्रेकिंग:ट्रक दुर्घटना में एक की मौत

admin

उत्तरकाशी जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ विभिन्न मामलों निस्तारण।

Arvind Thapliyal

“बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए है सुकन्या समृद्धि बचत योजना”:-प्रो तलवाड़

admin

You cannot copy content of this page