उत्तरकाशी।
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह चौहान की पुरोला विधानसभा में चार ताबड़तोड़ जनसभाएं हुई जिसमें सबसे पहले उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत् आराकोट के टिकोची में जनसभा को संबोधित किया इसके बाद मोरी में जनसभा को संबोधित किया जबकि पुरोला बाजार में रोड शो और रैली के माध्यम से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की, इधर धारी कलोगी में कांग्रेस के प्रत्याशी मालचंद को वोट देकर कांग्रेस सरकार बनाकर पुरोला से मिथक तोड़ने की बात कही, आपको बता दे कि राज्य बनने के बाद से पुरोला विधान सभा का एक मिथक रहा है कि जिस पार्टी का प्रत्याशी जीता उसके विपरीत पार्टी की सरकार राज्य में बनी है। वही पुरोला बाजार में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह चौहान के विचारों से प्रभावित होकर पुरोला ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार के नेतृत्व में 15 क्षेत्र पंचायत सदस्यों और 45 ग्राम प्रधानों सहित बीजेपी व अन्य दलों से आये 200 कार्यकर्ताओं ने काग्रेस का दामन थामा लिया है।
टीम यमुनोत्री Express