उत्तरकाशी।
यमुनोत्री विधानसभा से कांग्रेस का टिकट न मिलने पर नाराज कांग्रेस नेता संजय डोभाल ने खुलकर बगावत की है। उन्होंने कांग्रेस हाईकमान पर ले दे कर टिकट बटवारा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यमुनोत्री से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। समर्थकों के साथ बैठक के दौरान संजय डोभाल काफी भावुक नजर आए….
डोभाल ने चिन्यालीसौड़ में समर्थको के बीच कहा कि मुझे माफ करना मैं तुम्हारे लिए कांग्रेस का टिकट नहीं खरीद पाया क्योकि पार्टी ने यमुनोत्री का टिकट एक भ्र्ष्ट व्यक्ति को देने का उन्होंने आरोप लगाया।
कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रहे संजय डोभाल ने यमुनोत्री से टिकट न मिलने पर चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के अपने 150 से अधिक समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा दिया। समर्थकों के साथ बैठक करते हुए डोभाल ने टिकट न मिलने पर अपनी पीड़ा बयां की और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उनकी ईमानदारी और संगठन के प्रति समर्पण का अच्छा सिला नहीं दिया। उन्होंने निर्दलीय चुनाव का एलान किया
इस मौके पर दर्जनों समर्थक साथ मे थे।
टीम यमुनोत्री Express