उत्तरकाशी ।
सीमांत ब्लॉक मोरी के सौड़ गांव में आगजनी की घटना हुई है एक तीन मंजिले लकड़ी के मकान पर आग लगी है! ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाने का काम जारी है। आग के कारणों का पता नही चला है , गांव को बचाने के लिए ग्रामीणों ने आगजनी वाले मकान के चारो ओर से गैप कर लिया और आगजनी वाले मकान की आग को काबू करने में लगे है। पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो रखी है । गांव के प्रधान ने आगजनी की सूचना दी।
राजस्व उप निरीक्षक सोड द्वारा बताया गया कि 01 मकान में 03 परिवार निवासी करते थे।
1 अमित लाल पुत्र श्री चिच्यारू
2- श्री रामलाल पुत्र श्री चिच्यारू
3- श्री चिच्यारू पुत्र श्री झूसू निवासी ग्राम सोड, सांकरी तहसील मोरी।
टीम यमुनोत्री Express