Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड हस्तक्षेप

उत्तरकाशी :जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विधानसभा निर्वाचन मतगणना स्थल का निरीक्षण,लिया ब्यवस्थाओं का जायजा

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद की तीनों विधानसभा 01 पुरोला , 02 – यमुनोत्री , 03 – गंगोत्री हेतु उत्तरकाशी स्थित राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कॉलेज में प्रस्तावित मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तावित मतगणना केन्द्र की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा व्यवस्थाओं को दुरूस्त किये जाने के बावत सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिये गये ।

जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता ग्रानिवि केएस राय को निर्देश दिये कि मतगणना केन्द्र के सभी कक्षों में मरम्मत कार्य , विद्युत व्यवस्था , परिसर में जल निकासी व्यवस्था आदि कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कर लिये जायें । उन्होनें निर्देश दिये कि स्ट्रांग रूम में खिड़की , दरवाजे आदि की मरम्मत कर दुरूस्त कर दिये जायें । स्ट्रांग रूम की दिवारों में सीलन नहीं रहनी चाहिए । उन्होंनें उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान को निर्देश दिये कि मतगणना केन्द्र कक्षों एवं परिसर में नगर पालिका कर्मचारियों के सहयोग से तत्काल ही सफाई अभियान चलाया जाय । वहीं उन्होनें सहायक निर्वाचन अधिकारी को मतगणना केन्द्र के निर्धारित स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरें स्थापित किये जाने के निर्देश दिये ।

वहीं जिलाधिकारी ने मीडिया सेन्टर स्थापना हेतु भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं किये जाने निर्देश दिये ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ,अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह , उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान , मीनाक्षी पटवाल , सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरुणेश पैन्यूली आदि उपस्थित थे ।

Related posts

गीठ पट्टी के बाडिया गांव में होगा भव्य श्री विष्णु महापुराण व्यासपीठ पर राष्ट्रीय सन्त डॉ दुर्गेश महाराज का बड़कोट में हुआ भव्य स्वागत… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

बड़ी खबर :शिक्षा मंत्री के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने को जिला पंचायत सदस्य ने दी पुलिस को तहरीर

Jp Bahuguna

PM का ड्रीम “लोकल फार वोकल “थीम- बागवानी में अभिनव प्रयोग से ख्याति बटोर रहे हैं हिमरोल के भरत

admin

You cannot copy content of this page