Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड

यमुनोत्री- पुरोला विधानसभा में दीपक के समर्थकों में भारी उत्साह, ढोल – नगाड़ों की थाप पर झूम उठे समर्थक, पटाखे फोड़ कर बांटी मिठाइ…….

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के पिछले दो वर्षों से जिस प्रकार से गांव गांव में क्षेत्र भ्रमण कर स्थानीय काश्तकारों और युवा युवतियों मातृशक्ति में अपनी गहरी पैठ बनाई है। इसका फायदा आने वाले चुनाव में यमुनोत्री विधानसभा के अलावा गंगोत्री और पुरोला विधानसभा में भी कांग्रेस प्रत्याशियों को भी मिलेगा। बता दे कि सोमवार को नई दिल्ली में जिला पंचायत अध्यक्ष बिजल्वाण के कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने खबर लगते ही पुरोला, नौगांव, बड़कोट, ब्रह्मखाल , चिन्यालीसौड़ में  समर्थक एवं  कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर ढोल – नगाड़ों की थाप पर सड़कों पर झूम उठे।

एक नजर दीपक बिजल्वाण के जीवन पर:::

नाम – दीपक बिजल्वाण

पिता का नाम– श्री द्वारिका प्रसाद बिजल्वाण ।

माता का नाम-श्रीमती अत्तरी देवी

जन्म तिथि-11/10/1986

शैक्षिक योग्यता–  स्नातक – बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातक महाविद्यालय पुरोला।

राजनीतिक जीवन – 1) अध्यक्ष छात्र संघ – बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातक महाविद्यालय पुरोला 2006-07

2) क्षेत्र पंचायत सदस्य पुरोला बाजार 2009-14 3).जिला पंचायत सदस्य (डीपीसी मेंबर)रामा वार्ड 2014-19

4).जिला पंचायत सदस्य पुरोला हुडोली वार्ड 2019-वर्तमान ।

5) अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी – 2019 – वर्तमान ।

6) एन एसयू आई के राष्ट्रीय महासचिव- 2008-12

7) प्रभारी Nsui – उड़ीसा, दिल्ली, बिहार, राजस्थान

8) प्रदेश महासचिव यूथ कोंग्रेस- 2014 :

:::::क्या कहते हैं कांग्रेसी::::::

प्रदेश कांग्रेस सचिव सुखदेव सिंह रावत कहते है कि सिद्धांतों की बडी- बडी बातें करने वाली बीजेपी पार्टी आखिर कांग्रेस और आम आदमी के कार्यकर्ताओं को क्यों पार्टी में शामिल करके टिकट दे रही है। दीपक बिजल्वाण कांग्रेस पार्टी से कभी अलग नहीं थे वह जन्मजात कांग्रेसी है और उसे पार्टी आलाकमान ने चुनाव में जो विशेष जिम्मेदारी दी है उससे उत्तरकाशी जिले के तीनों विधानसभा को फायदा ही नहीं मिलेगा बल्कि उत्तरकाशी जिले की तीनों सीटें कांग्रेस फतह करने जा रही है और प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनेगी ।

विजयपाल रावत पूर्व प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी कहते है कि दीपक बिजल्वाण कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर रह चुके हैं। कांग्रेस के प्रति उनकी सदा निष्ठा रही है। जो लोग कांग्रेस को सिर्फ अपने चहेतों की पार्टी बना कर कमजोर कर रहे थे कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने दीपक बिजल्वाण की पुनः वापसी कर उनको आईना दिखाया है। हम यमुनोत्री सहित उत्तरकाशी जनपद में कांग्रेस में जन सामान्य और युवाओं को राजनीतिक मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य करेंगे।

महावीर सिंह रावत पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष डुंडा, उत्तरकाशी कहते है कि दीपक एक जुझारू एवं तेजतर्रार युवा नेता है इससे कांग्रेस को भारी ऊर्जा मिलेगी और यमुनोत्री से दीपक ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहे हैं। मिला नहीं पता कर सकता है जहां तक नई जोइनिंग की है पार्टी में उसी प्रकार आते और जाते रहते हैं जिस प्रकार घर में मेहमानों का आवागमन होता है। पार्टी आलाकमान का फैसला सर्वोपरि सर्वमान्य है पार्टी जिसको भी टिकट देगी हमसब कांग्रेस जन पार्टी के चुनाव चिन्ह के लिए काम करते हैं। व्यक्ति विशेष के लिए नहीं करते ।।।

प्रदीप गैरोला प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी कहते है कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उत्तरकाशी जिले में जिला पंचायत के सिटिंग अध्यक्ष दीपक विजल्वाण और पुरोला से दोबार भाजपा के पूर्व विधायक रहे मालचंद को पार्टी में शामिल किया है इससे कांग्रेस पार्टी को भारी मजबूती मिलेगी मिली है। और उत्तरकाशी जिले की तीनों सिटी भारी बहुमत के साथ जितने जा रहे हैं। मैं कांग्रेस के सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ जनों से अपील करता हूं की कांग्रेस की सरकार प्रदेश में इस बार बनने जा रही है इसलिए सभी कांग्रेस जन बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंक कर कांग्रेस का सहयोग करें। उन्होंने कहा है कि हम किसी व्यक्ति विशेष के लिए काम नहीं करते हैं पार्टी जिसको भी टिकट देगी हम कांग्रेस के चुनाव चिन्ह के लिए ही काम करते हैं। कांग्रेस पार्टी की जो विचारधारा है जो रीति है उसके अनुसार कांग्रेस के सभी जन मिलकर अपने प्रत्याशियों को जिताने का कार्य करे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

मुख्यमंत्री धामी के रोड़ सो में उमड़ा जनसैलाब, लाभार्थी सम्मेलन में महिलाओं को किया सम्मानित ।

Arvind Thapliyal

*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थित में हुए उत्तराखण्ड एनर्जी कॉन्क्लेव के 40 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू हस्ताक्षरित ।* पढ़े पूरी खबर…

Team Yamunotri Express

स्मृति शेष..त्रिवेंद्र सिंह पंवार: उत्तराखंड संघर्ष के योद्धा को भावभीनी विदाई…… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page