https://fb.watch/a1AQVSu-5t/
चकराता। मिशन 2022 के नजदीक आते ही जनता में जोश भरने का सिलसिला तेज हो गया है । नेता प्रतिपक्ष
प्रीतम सिंह चकराता विधान सभा क्षेत्र के बिनसौन में पहुंचेे तो जनताा ने कंदो में बिठा कर जमकर नारे बाजी की और अगला मुख्यमंत्री होने का दावा करते हुए उन्हें पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन किया।
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने उमड़ी भीड़ के सम्मुख भरोसा दिया की अगली सरकार कांग्रेस की होगी। बीजेपी पर वह जमकर बरसे।
फेसबुक लिंक पर आप देख सकते है जनता के जोश का विडियो ………।
टीम यमुनोत्री Express