उत्तरकाशी।
गंगोत्री धाम के पुरोहित व वरिष्ठ एडवोकेट रविन्द्र सेमवाल को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान का प्रदेश सचिव बनाये जाने पर जनपद के भाजपा पदाधिकारी, होटल एशोसिएशन पदाधिकारी, समाजसेवियों सहित वरिष्ठ जनों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। और जन जन तक केंद्र सरकार की विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचने के लिए उन्होंने सभी से आह्वान किया।उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता में स्वच्छता अभियान, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और मुद्रालोन आदि योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है।जिससे हर जरूरतमंद व्यक्ति को इन सभी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। खबर को जानने के लिए ऊपर दी गयी लिंक को क्लिक करें ।
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री हरीश डंगवाल ,पूर्वभाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धि सिंह पवार , उत्तम सिंह गुसाईं महामंत्री प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना , गिरीश रमोला अध्यक्ष प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना, श्रीमती संतोषी ठाकुर वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा, श्रीमती उषा नैथानी भाजपा कार्यकर्ता, खुशाल सिंह नेगी पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष , कृपाराम सेमवाल सदस्य चार धाम देवस्थानम बोर्ड , सूरज सेमवाल जितेंद्र कुमार डंग, व्यापारी संजय कुमार डोडी, बलदेव सिंह गुसाईं, शैलेंद्र मटूडा अध्यक्ष होटल एसोसिएशन, दीपेंद्र पंवार सचिव होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express