बड़कोट/ उत्तरकाशी ।
यमुनाघाटी व गंगाघाटी होटल एशोसिएशन और टैक्सी मैक्सी यूनियनों के सयुक्त आह्वान पर नगर क्षेत्र बड़कोट व उत्तरकाशी में देवस्थानम बोर्ड और राज्य सरकार के खिलाफ जुलूस प्रदर्शन कर चार धाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की सीमित संख्या को समाप्त करने व ई पास की बाध्यता समाप्त करने की मांग की और उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
मालूम हो कि हाईकोर्ट के निर्देश पर उत्तराखंड सरकार ने चार धामो में तीर्थ यात्रियों को दर्शन की अनुमति देने के बाद तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी इज़ाफ़ा आना शुरु हो गया है । यमुनाघाटी के होटल व्यवसायियों ने यमुनोत्री में एक दिन में महज 400 तीर्थयात्रियों की संख्या रखे जाने पर नाराजगी जतायी है । होटल व्यवसायियों , टैक्सी , मैक्सी चालकों ने सरकार से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाये जाने,ई पास की बाध्यता समाप्त करने की मांग की। भारी संख्या में पहुँचे श्रद्धालुओं का जमाबड़ा धीरे धीरे दिक्कत पैदा करने लगा है। होटल व्यवसायी ,टैक्सी मैक्सी चालको ने सरकार से तीर्थ यात्रियों को सुगम व सुलभ यात्रा करवाने के साथ तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ाने की मांग की। वही दूसरी ओर जनपद होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर चार धाम देवस्थानम बोर्ड व उत्तराखंड सरकार के खिलाफ भटवाड़ी रोड, पर्यटन कार्यालय , collecterate में प्रदर्शन किया। सरकार व बोर्ड की अव्यवस्था, e पास की बाध्यता के खिलाफ, तीर्थ यात्रियों की सीमित संख्या के खिलाफ, चारो धामो के मुख्य पड़ाव, बैरियर में यात्रियों का उत्पीड़न, यात्रियों को रोकना व कुप्रबंधन के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन किया व सरकार, बोर्ड का पुतला फूंका गया। इस अवसर पर अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूडा, राजेन्द्र पंवार, रविन्द्र नेगी, आशिष कुड़ियाल, बिन्देश कुड़ियाल, धनपाल पंवार, प्रकाश भद्री, अजय पुरी, धीरज सेमवाल, शूरवीर चौहान, सुरेश राणा, विजय चौहान, प्रीतम गुम्बर, अरविंद कुकरेती, विशेष जगूड़ी, प्रमोद राणा, लोकेश बधानी, टैक्सी यूनियन से दीनानाथ नौटियाल व अन्य शामिल रहे। जबकि बड़कोट
प्रदर्शन में अध्यक्ष सोबन सिंह राणा, दिनेश डोभाल,विशालं मणि रतूडी, भगवान सिंह, मनमोहन सिंग, अजय सिंह, प्रेम सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express