सुनील थपलियाल
बड़कोट(उत्तरकाशी)/
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के संयुक्त तत्वावधान में रंगारंग कार्यक्रम के साथ बहुद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर का आगाज हुआ। विभिन्न विभागों ने जन विकासकार्यो के स्टॉल लगाते हुए सैकड़ो ग्रामीणों व नगर वासियों को जानकारी व समस्या का निस्तारण किया गया । शिविर में हाईकोर्ट से बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे न्यायमूर्ति/कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को राजकीय इंटर कालेज बड़कोट परिसर में बहुद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर आयोजित हुआ , न्यायमूर्ति ने द्वीप प्रज्ज्वलन कर विधिक साक्षरता शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गगनानी छात्रावास विद्यालय की बालिकाओं व बालिका इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत ,वंदना एवं रवांई जौनपुर के लोक नृत्य के साथ रंगारंग कार्यक्रम की उम्दा प्रस्तुति देकर रंवाई वैली की संस्कृति से उन्हें रूबरू कराया। शिविर में सदस्य सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण आरके खुल्बे,जिला मजिस्ट्रेट श्री मयूर दीक्षित,एसपी श्री मणिकांत मिश्रा उपस्थित रहे। न्यायमूर्ति ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण व जनपद स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निर्धन लोगों के लिए मुफ्त में कानूनी मदद के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की है। जो पैरालीगल वॉलिंटियर के द्वारा गांव गांव तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने जनता को इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लेने का आवह्न किया। उन्होंने कहा कि जो लोग आर्थिक,धनाभाव के कारण अपने केस को लड़ने में अक्षम है या हाईकोर्ट,सुप्रीम कोर्ट में वकील नही कर पाते है। ऐसे निर्धन लोगों के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उन्हें निःशुल्क कानूनी सहायता दी जा रही है।
विधिक साक्षरता शिविर में माननीय न्यायमूर्ति ने कान से कम सुनने वाले 11 लाभार्थियों को मशीन वितरित की। ताकि वे लोग मशीन के जरिये सुन सकें। जिसमें सरत सिंह नेगी,सतवीर, निवासी साड़ा,पद्मा देवी, कृष्णा देवी,कामना, ग्राम कृष्णा, विरेंद्र सिंह, सुमत लाल, ग्राम – पौंटी, पिनाठी देवी, ग्राम – कृष्णा, ओम प्रकाश ग्राम कुणिण्डा, प्रमोद ग्राम – मसालगांव, भगवती, सन्तु, ग्राम उपराडी, राजेश्वर प्रसाद ग्राम -भटिया शामिल थे। तथा दिव्यांगजन प्रियांशु ग्राम – नन्दगांव को व्हीलचेयर प्रदान की गई। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंर्तगत दो लाभार्थियों को 10 एवं 4 लाख के चेक भी वितरित किए। काश्तकार सरोज भंडारी को पावर विन्डर वितरित किया।
माननीय न्यायमूर्ति ने इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित स्टालों का भी अवलोकन किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी मयूर दीक्षित , एस पी मणिकांत मिश्रा , नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत व सभासदों सहित परा विधिक कार्यकर्ताओं ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया।
सदस्य सचिव आरके खुल्बे ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन व वंचितों को न्याय मिले। तथा न्याय दिलाना प्राथमिकता है। निश्चित रूप से ऐसे शिविरों के माध्यम से हर स्तर पर व्यापक रूप से वंचितों को न्याय दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। मंशा यही है कि धनी व्यक्ति को न्याय मिल जाता है जबकि आमजनता को नही। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु राष्ट्रीय स्तर पर नालसा,राज्य स्तर पर सालसा व जनपद स्तर पर डीएलएस का गठन किया गया है।
विधिक साक्षरता शिविर में आम जनता को विधिक जानकारी प्रदान की गई। तथा विभिन्न विभागों राजस्व विभाग, पशुपालन,उद्यान, कृषि,स्वास्थ्य,बाल विकास,समाज कल्याण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ,पंचायती राज, ग्राम्य विकास आदि विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल स्थापित कर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारीयां प्रदान की गई। शिविर में पशुपालन विभाग ने 60 पशुपालकों को दवाई वितरित की व 5 एससी/एसटी लाभार्थियों को गाय व बकरी पालन के चेक वितरण किए। वहीं कृषि विभाग ने 15 व उद्यान विभाग ने 13 काश्तकारों को लाभान्वित किया। उद्योग ने 14, विद्युत विभाग ने 11 लोगों को लाभान्वित किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन प्रकरण के 20 आवेदन पत्र वितरित किए। जिसमें 4 लाभार्थियों की पेंशन स्वीकृति हेतु कार्यवाही की गई। पंचायत राज विभाग द्वारा 7 परिवार रजिस्टर की नकल जारी की गई। राजस्व विभाग ने 8 आय प्रमाण पत्र जारी किए। बाल विकास विभाग द्वारा 20 लोगों को लाभान्वित किया।तथा दो महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी सुश्री दुर्गा शर्मा ने किया।
इस अवसर पर पुरोला न्यायधीश नदीम, नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत,जेष्ठ उप प्रमुख किशन सिंह राणा, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार,एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी sdm भटवाड़ी चतर सिंह चौहान ,सीवीओ डॉ प्रलंयकरनाथ, तहसीलदार चमन सिंहज ,पुलिस उपाधीक्षक अनुज आर्य ,डिप्टी सी एम ए डॉ आर्य, प्रधानाचार्य / ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जोधराम, बालिका छात्रावास वार्डन सरोज रावत, प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह, थानाध्यक्ष अशोक कुमार ,थानाध्यक्ष मोरी दीप सिंह ,बार एसोसिएशन अध्यक्ष पुरोला रविन्द्र सिंह रावत ,सुनील थपलियाल, सकल चन्द, महावीर विष्ट,संदीप , मीनबाला, प्रियंका , दर्शन लाल, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार, शेखर नौटियाल ,डॉ रोहित भण्डारी,बीडीओ जोशी , सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुनील रावत, नगर पालिका सफाई निरीक्षक जया नंद सेमवाल, अन्य अधिकारी,एडवोकेटगण सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
टीम यमुनोत्री Express