देहरादून से अमित नौटियाल
,उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) में शासन स्तर पर 34 इंजीनियरों के तबादला आदेश जारी
अधिशासी अभियंता, प्रभारी अधिशासी अभियंता, अपर सहायक अभियंता और सहायक अभियंता शामिल
प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु की ओर से किये गए आदेश जारी
अधिशासी अभियंता एलडी मलेथा को लोहाघाट से रानीखेत, मोहमद आरिफ खान को नेरंद्रनगर से लोहाघाट, मोहन चंद्र जोशी को रानीखेत से हल्द्वानी, कलम सिंह नेगी को टिहरी से रामनगर, उमेश चंद्र पंत को पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा, सतवीर सिंह को थराली से लक्सर, जितेंद्र कुमार त्रिपाठी को रुद्रप्रयाग से देहरादून, कुंवर सिंह असवाल को देहरादून से रुद्रप्रयाग, महेंद्र कुमार को रामनगर से रानीखेत, उमेश चंद्र बहुगुणा को खटीमा से लोहाघाट, प्रत्यूष कुमार को पौड़ी से ऋषिकेश, मूलचंद को अल्मोड़ा से बड़कोट, रचना थपलियाल को देहरादून से डोईवाला, सुरेश कुमार को उत्तरकाशी से हरिद्वार, संजय प्रसाद सिन्हा को बड़कोट से पोखरी, विनोद कुमार सिन्हा को बेरीनाग से अल्मोड़ा, धीरेंद्र कुमार को पुरोला से रुद्रप्रयाग, राजकुमार को पोखरी से बेरीनाग, मनोज दास को रुद्रपुर से उत्तरकाशी, आशुतोष कुमार को अल्मोड़ा से कर्णप्रयाग, प्रवीन बहुखंडी को लक्सर से पौड़ी, इंद्रजीत बोस को रुद्रप्रयाग से पुरोला, ओमप्रकाश सिंह को डोईवाला से पिथौरागढ़, दीपक कुमार को हरिद्वार से पौड़ी किया गया तबादला।
टीम यमुनोत्री Express