Home उत्तरकाशी उत्तरकाशी:जेई ने फांसी के फंदे पर लटककर की आत्महत्या

उत्तरकाशी:जेई ने फांसी के फंदे पर लटककर की आत्महत्या

1 second read
0
0
2,259

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

यहां यूजेवीएनएल में कार्यरत एक जे ई ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड जल विद्युत निगम जोशियाड़ा में तैनात अवर अभियंता ने जोशियाड़ा स्थित अपने आवास पर फांसी से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी दिनेश कुमार ने आज यहां बताया कि यूजेवीएनएल जोशियाड़ा में अवर अभियंता के पद पर तैनात वीरेंद्र कुमार उम्र 30 वर्ष ने दोपहर में करीब तीन बजे जोशियाड़ा स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर जान दे दी। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची और शव को कब्जे लेकर पंचनामे की कार्रवाई में जुट गई।

इंजीनियर के खुदकुशी के कारणों का फिलहाल कोई पता नहीं लग सका है। वह मूल रूप से ऋषिकेश का रहने वाला था और जोशियाड़ा में अकेला ही निवास कर रहा था। एचएचओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

1,989 Views
Load More Related Articles
Load More By jayparkash bahuguna
Load More In उत्तरकाशी

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सरकार सहकारिता के माध्यम से किसानों की आय दुगनी करने के लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर:-अमित शाह

  यमुनोत्री express ब्यूरो हरिद्वार   केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह…