Home उत्तरकाशी यमुनोत्री धाम की यात्रा पर प्रशासन बड़ा संजीदा, अव्यवस्था करने वाले पर जुर्माना का प्रावधान,रोटेशन व प्रीपेड़ रहेगा खास,पढे पुरी खबर…….

यमुनोत्री धाम की यात्रा पर प्रशासन बड़ा संजीदा, अव्यवस्था करने वाले पर जुर्माना का प्रावधान,रोटेशन व प्रीपेड़ रहेगा खास,पढे पुरी खबर…….

1 second read
0
0
445

बड़कोट

यमुनोत्री धाम की यात्रा इस बार बदली बदली सी नजर आयेगी , जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन , पुलिस और यात्रा से जुड़े विभाग यमुनोत्री यात्रा में चाक चौबन्द व्यवस्था में जुटे हुए है। बिना पंजीकरण के घोड़े खच्चर ,डण्डी कण्डी संचालकों को यात्रा मार्ग आने पर प्रतिबन्ध रहेगा जबकि इस साल प्रीपेड व्यवस्था की कार्य योजना विभाग ने बना ली है। इतना ही नही खाली प्लॉस्टीक बोतलों के जमा करने वाले को प्रशासन ने पैसा देने का ऐलान किया हुआ है।
मालुम हो कि 22 अप्रैल अक्षय तृतीया से मा यमुना के कपाट देश विदेश के आम श्रद्वालुओं के खोल दिये जायेगें, देश विदेश के आम श्रद्वालुओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन ने कमर कसी हुई है। इस बार यात्रियों की भीड़ को देखते हुए घोड़े खच्चरों का मुख्य पड़ाव फूल चट्टी में रहेगा। सभी घोड़ों को यात्रियों की डिमान्ड पर जानकीचट्टी बुलाया जायेगा। उपजिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि यमुनोत्री धाम की यात्रा में भारी संख्या में श्रद्वालुओं के आने की सम्भावना लगाई जा रही है । एनएच ,लोनिवि , पेयजल ,विघुत ,जिला पंचायत सहित तमाम विभागों को यात्रा व्यवस्था चाक चौबन्द किये जाने के निर्देश दिये गये है। यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर जानकीचट्टी तक डामरीकरण, यमुनोत्री धाम का पैदल मार्ग चुस्त दुरूस्त करने , पैदल मार्ग पर पेयजल एंव विघुत व्यवस्था रखने आदी को कहा गया है। पुलिस उपाधिक्षक सुरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया कि समस्त घोड़े खच्चरो का यात्रा से पूर्व बीमा एंव पंजीकरण कराना अनिर्वाय होगा, रोस्टर के तहत यात्रियों को लाने छोड़ने का कार्य किया जायेगा। उन्होने बताया कि घोड़ा खच्चर डण्डी कण्डी के शुल्क की व्यवस्था प्रीपेड़ द्वारा की जायेगी और घोड़ा खच्चर का मुख्य पड़ाव फूलचट्टी में किया गया है। जहां पर संचालकों को रहने हेतु निशुल्क जगह उपलब्ध करायी जायेगी साथ ही बिजली पानी एंव शौचालय की व्यवस्था रहेगी। उन्होने बताया कि घोड़ा खच्चर की प्रीपेड़ व्यवस्था जानकीचट्टी में पटवारी चौकी के समीप से संचालित होगी जहां पर जिला पंचायत का प्रीपेड़ कांउटर एंव 1000 घोड़ो के बाड़े की व्यवस्था जिला पंचायत द्वारा की जायेगी , व जिन घोड़ों का नम्बर यात्रा के लिए आयेगा वे सभी बाड़े में ही रहेगें ,यदि कोई घोड़ा अन्यत्र पार्किंग व सवारी लेते हुए पकड़ा गया तो प्रथम बार एक हजार रू. का जुर्माना व द्वितीय बार पकड़े जाने पर उसका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रीपेड़ काउंटर पर यात्री घोड़े का शुल्क जमा करेगा जिसकी प्राप्ती रसीद की एक प्रति घोड़ा संचालक व एक प्रति यात्री को दी जायेगी यात्रा सम्पन्न कराने के पश्चात घोड़ा संचालक व यात्री की पर्ची वापस जमा करने पर प्रीपेड़ कांउटर से तय रूपये दिये जायेगे। घोड़ा खच्चर जाते समय वन विभाग डायवर्जन मार्ग से यमुनोत्री धाम जायेगे और वापसी भैरव मन्दिर से होते हुए आयेगे। उन्होने बताया कि इस बार घोड़े संचालकों को जैकेट दिया जायेगा जो प्रीपेड़ काउंटर पर वापसी में जमा करना होगा। बैठक में सड़क ,पैदल मार्ग , पेयजल , विघुत , स्वास्थ्य विभाग , जिला पंचायत एंव यमुनोत्री धाम में मन्दिर समिति के कार्यो को लेकर चर्चा की गयी। इस मौके पर उपजिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार , पुलिस उपाधिक्षक सुरेन्द्र सिंह भण्डारी , एसएचओ गजेन्द्र बहुगुणा,तहसीलदार धनीराम डंगवाल, जिला पंचायत एएमए एम एस राणा, लोनिवि अधिशासी अभियन्ता एम एस धर्मसत्तु ,विघुत विभाग अधिशासी अभियन्ता संजय कुमार, नायब तहसीलदार जेएस रावत,तीर्थ पुरोहित सुभाष उनियाल, एनएच सहायक अभियता धीरज गुप्ता , सहायक अभियन्ता जे एस रावत, ए एस रावत,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एमपी गौड़, उत्तराखण्ड पेयजल सहायक अभियन्ता देवराज तोमर ,अवर अभियन्ता विरेन्द्र रावत, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कुलदीप चौहान , सहायक अभियन्ता विधुत सुनील उनियाल , सहित यात्रा से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।

टीम यमुनोत्री Express

405 Views
Load More Related Articles
Load More By Smartwork
Load More In उत्तरकाशी

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

CM धामी ने जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र के लिए राहत सामग्री के वाहनों का फ्लैग ऑफ किया।पढ़े पूरी खबर……

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से जोशीमठ क…