
जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला के निर्देशों के क्रम में गुरुवार को उपजिलाधिकारी भटवाड़ी एवं सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा कुटेटी मन्दिर वन विभाग चेक पोस्ट पर सयुंक्त रूप से सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। गुरुवार को बिना वाहन फिटनेस, बिना हेल्मेट, ओवर लोडिंग, ट्रिपल राइडिंग आदि विभिन्न अभियोगों में 14 वाहनो के चालन किये गये l
जिलाधिकारी ने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद मुख्यालय सहित विभिन्न तहसील क्षेत्रांन्तर्गत भी वृहद रूप से वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाना सुनिश्चित करें l उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि तेज रफ्तार से वाहन चलाना, वाहन चालक द्वारा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना, ओवरलोडिंग करना, शराब के नशे में वाहन का संचालन करना इस हेतु समय- समय पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही की जाय।